लखनऊ :दिवाली के ठीक एक दिन बाद हुई जोरदार बारिश से अब राजधानी में ठंडक का एहसास होने लगा है. जहां सोमवार को दिनभर बारिश का असर रहा, ठंडी हवाएं चलती रहीं तो वहीं मंगलवार को मौसम वैज्ञानिक के अनुसार धूप खिलने की संभावना है. जिससे लोगों को सर्दी के मौसम से राहत मिलेगी. उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में आज मौसम साफ रहेगा. आने वाले हफ्तों में सुबह व शाम कोहरा देखने को मिल सकता है.
सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है. प्रदेशवासियों को जिस सर्दी का इंतजार है अभी उस तरह की सर्दी नहीं पड़ रही है. फिलहाल अभी मौसम सामान्य बना हुआ है सुबह व शाम के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन दोपहर में धूप खिलने से मौसम खुशनुमा बना हुआ है.
प्रशासन ने कसी कमर
उत्तर प्रदेश में सर्दी के मौसम को देखते हुए सरकारी विभागों ने भी कमर कस ली है. नगर निगम विभाग ने रैन बसेरा बनाने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं. जिससे सर्दी के मौसम में सड़क पर सोने वालों को कोई परेशानी न हो.