लखनऊ :दीपावली के नजदीक आते ही उत्तर प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है. नवंबर माह के शुरुआत से ही तापमान गिरने से ठंड का एहसास होने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में आने वाले 7 दिनों में मौसम सामान्य रहेगा. आज गुरुवार को राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह-सुबह धुंध छाए रहेगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि पिछले कई वर्षों के मुकाबले इस साल अत्यधिक ठंड पड़ सकती है.
नवंबर माह के अंत तक उत्तर प्रदेश के अधिकतर इलाकों में तेजी से तापमान गिरने की संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ जाएगी. मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक पखवारे में प्रदेश में दिन व रात के तापमान में गिरावट आएगी. राजधानी लखनऊ की बात करें तो गुरुवार को यहां मौसम साफ रहेगा, हालांकि सुबह धुंध छाई रहेगी. बुधवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 30.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. चिकित्सकों का कहना है कि बदलते मौसम में लोगों को सर्दी-जुकाम जैसी बीमारी हो रही है, ऐसे में स्वास्थ्य का ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है. वहीं प्रदेश में बढ़ती ठंड को देखते हुए घरों में गर्म कपड़े निकलने लगे हैं.