उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP WEATHER UPDATE: मौसम का बदला मिजाज, तेज हवा के साथ बारिश की संभावना

मानसूनी हवा के कारण उत्तर प्रदेश में बारिश लगातार जारी है. मौसम विभाग ने आज 8 सितंबर को यूपी के कई इलाकों में कहीं हल्की व मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है.

मौसम.
मौसम.

By

Published : Sep 8, 2021, 6:23 AM IST

Updated : Sep 8, 2021, 8:32 AM IST

लखनऊ:प्रदेश के कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण हालात बेहद खराब हैं. प्रदेश में कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं, जिससे जनधन की हानि हो रही है. गोरखपुर की बात करें तो यहां भी कई गांवों में पानी भरा है, जिससे स्थिति बेहद खराब हो चुकी है. हालांकि पिछले दिनों सीएम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया और आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई थी, लेकिन बारिश और इस मौसम में फैली बीमारियों ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है.

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कल मंगलवार को मध्यम से भारी बारिश हुई. जिसके बाद लोगों की परेशानी बढ़ गई है. मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के तराई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी. मंगलवार को राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा.

आज बुधवार को प्रदेश के कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना मौसम विज्ञान विभाग ने जताई है. अगर राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें-UP WEATHER UPDATE: जानिए आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

Last Updated : Sep 8, 2021, 8:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details