लखनऊ: मौसम विभाग के अनुसार एक चक्रवर्ती हवाओं का क्षेत्र औसत समुद्र तल के ऊपर उत्तर पश्चिमी राजस्थान और आस-पड़ोस पर बना हुआ है जो लगभग 2.1 किलोमीटर तक फैला हुआ है जिसका प्रभाव उत्तर प्रदेश के मानसून पर पड़ रहा है. शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में जोरदार बारिश हुई. जिससे लोगों को चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी से निजात मिली. शुक्रवार को राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.3 डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को लखनऊ में कुछ जगहों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में सुबह से मौसम साफ रहा तेज धूप निकलने व मौसम में नमी होने के कारण राजधानी वासियों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा. दोपहर बाद आंशिक रूप से बादल छाने व हवा चलने से कुछ राहत मिली. दोपहर से ही राजधानी में बादल छाए रहे व कुछ स्थानों पर बारिश होना शुरू हुई जो कि देर रात तक जारी रही. रुक-रुक कर हो रही बारिश से जहां गर्मी से निजात मिली.वहीं सड़कों व गलियों में जलभराव होने से लोगों की दुश्वारियां भी बढ़ गई.
इन जिलों में जारी की गई चेतावनी