लखनऊ:उत्तर प्रदेश में मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मानसूनी हवाएं सक्रिय होने की वजह से पूर्वी इलाकों में बारिश लगातार जारी रहेगी. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में 1 जून से लेकर 27 अगस्त तक हुई बारिश सामान्य से 6% कम है. जून से अगस्त माह तक 561.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. जबकि सामान्य बारिश 596.2 मिलीमीटर होनी चाहिए. अगस्त माह में बारिश की बात की जाए तो इस माह में भी सामान्य से 16% कम बारिश हुई है अगस्त माह में 197.7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई जबकि सामान्य बारिश 235.7 मिली मीटर होनी चाहिए.
राजधानी में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है. अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
शुक्रवार को राजधानी में बादलों की आवाजाही जारी रही. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की फुहारे भी पड़ी आंशिक रूप से बादल छाए रहने व हवा चलने के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिली. जिससे राजधानी वासियों को गर्मी से कुछ राहत मिली. पिछले 2 दिनों से राजधानी लखनऊ में बारिश नहीं हुई है लेकिन बादलों की आवाजाही लगातार जारी है.