लखनऊ: लॉकडाउन में घर में बैठे लोगों के लिए आज की शाम रोमांचक हो सकती है. 8 अप्रैल को सूर्यास्त के बाद से ही चंद्रमा अपने पूरे आकार में और बेहद चमकदार दिखाई पड़ेगा. ऐसे में घरों में बोरियत महसूस कर रहे लोग चंद्रमा के खूबसूरत नजारे का लुत्फ उठा सकते हैं और साथ ही चंद्रमा के साथ सेल्फी लेकर अपनी शाम यादगार बना सकते हैं.
बेहद चमकदार होगा चंद्रमा
7 अप्रैल की रात 11:38 बजे से ही चंद्रमा पेरिगी में चला गया था. यह वह स्थिति होती है, जब चंद्रमा की दूरी पृथ्वी से बेहद कम हो जाती है. पेरिगी में पृथ्वी से चंद्रमा की दूरी 3,56,900 किलोमीटर रह गई है. इस वक्त चंद्रमा का 98 प्रतिशत तक हिस्सा सूर्य के प्रकाश से प्रकाशित हो रहा था. इस स्थिति के लगभग 8 घंटे 35 मिनट बाद यानी सुबह के 8 बजकर 5 मिनट पर पूर्णिमा की स्थिति शुरू हो जाएगी. ऐसे में चंद्रमा 100 प्रतिशत तक बेहद चमकदार हो जाएगा.