उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए, लखनऊ में आज क्या है सब्जियों के भाव - लखनऊ में सब्जियों के दाम

राजधानी लखनऊ की बाजारों में शुक्रवार को आलू 30-40 रुपये किलो, प्याज 30-35 रुपये, टमाटर 35-40 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक रहा है. जानिए अन्य सब्जियों के दाम-

लखनऊ में सब्जियों के भाव
लखनऊ में सब्जियों के भाव

By

Published : Nov 27, 2020, 1:15 PM IST

लखनऊ : मौसम में बदलाव के बाद ही हरी सब्जियों की आवक तेज हो गई. जिसके बाद से राजधानी की सब्जी मंडियों में सब्जियों के रेट धीरे-धीरे कम होते दिख रहे हैं. हरी सब्जियों की बात करें तो गोभी, बैगन, कद्दू, लौकी, पालक, सोया, मेथी के रेट दर लोगों को राहत दे रही है. खरीददार हर प्रकार की हरी सब्जी का आनंद ले सकते हैं.

कम हो सकते हैं आलू-प्याज के रेट

कुछ दिन पहलेआलू की रेट में तेजी देखी जा रही थी. लेकिन अब मंडियों में अलग-अलग राज्यों से आलू की आवक बढ़ रही है. जिससे आने वाले सप्ताह में आलू-प्याज के रेट दर में गिरावट देखी जा सकती है. लोग आलू को हर सब्जियों में शामिल कर अपनी थाली का रंगत बढ़ा सकते हैं. आलू के रेट दर बीते दिनों से 4 हजार रुपये क्विंटल से लेकर 5 हजार क्विंटल है. वहीं संभावना जताई जा रही है कि एक सप्ताह बाद आलू का रेट 2 हजार से लेकर 25 सौ रुपये क्विंटल हो सकता है.

आज का सब्जी फुटकर भाव:

सब्जियों के नाम दाम/ प्रति किलो
सोया मेथी 30 रुपये
प्याज 30-35 रुपये
आलू 30-40 रुपये
टमाटर 35-40 रुपये
फूलगोभी 10-15 रुपये
भिंडी 30-40 रुपये
बैगन 10-20 रुपये
मिर्च 40-50 रुपये
परवल 60-80 रुपये
धनिया 40-50 रुपये
शिमला मिर्च 40-60 रुपये
लौकी 10-20 रुपये
कद्दू 15-20 रुपये
सेम 40-60 रुपये


राजधानी लखनऊ के सब्जी मंडी में सब्जी की आवक होने से आज के सब्जी मंडी रेट दर में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, जिससे ग्राहकों को खरीदारी करने में राहत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details