उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए, लखनऊ में आज क्या है सब्जियों के भाव - vegetables rate in lucknow

उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में कुछ सब्जियों के रेट में वृद्धि हो सकती है. हालांकि लखनऊ के सब्जी मंडियों में सब्जी के रेट में स्थिरता बरकरार है. जानिए आज क्या है राजधानी लखनऊ में सब्जियों के भाव.

सब्जियों के भाव
सब्जियों के भाव

By

Published : Nov 25, 2020, 9:28 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ की सब्जी मंडियों में सब्जी की आवक पहले की अपेक्षा अधिक होने के कारण सब्जी के रेट में कोई बदलाव नहीं देखा जा रहा है. वहीं सोमवार को कुछ सब्जियों के रेट में कमी आई है. आम जनता इन सब्जियों को खरीद कर अपने घर की गृहस्थी को चला पा रहे हैं. जैसे- लौकी, फूल गोभी, बैगन, पालक जैसी सब्जियां आजकल घर की थालियों की रंगत बढ़ा रही है.

जानिए, आज सब्जियों का फुटकर भाव-

सब्जियों के नाम दाम/ प्रति किलो
सोया मेथी 30 रुपये
प्याज 30-40 रुपये
आलू 30-35 रुपये
टमाटर 35-40 रुपये
फूलगोभी 10-15 रुपये
भिंडी 30-40 रुपये
बैगन 10-20 रुपये
मिर्च 40-50 रुपये
परवल 60-80 रुपये
धनिया 40-50 रुपये
शिमला मिर्च 40-60 रुपये
लौकी 10-20 रुपये
कद्दू 15-20 रुपये
सेम 40-60 रुपये


राजधानी लखनऊ के सब्जी मंडी में सब्जी की आवक होने से आज के सब्जी मंडी रेट दर में कोई बढ़ोतरी नही हुई है, जिससे ग्राहकों को खरीदारी करने में राहत मिलेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details