आज मंडियों में क्या है सब्जियों के भाव - लखनऊ हिंदी समाचार
राजधानी लखनऊ की सब्जी मंडियों में हरी सब्जी की अच्छी आवक हो रही है. ऐसे में गोभी, बैगन, कद्दू, लौकी, सोया, मेथी अदरक के दाम काफी नीचे आ गए हैं. जिससे लोगों को बड़ी राहत मिल रही है.
![आज मंडियों में क्या है सब्जियों के भाव सब्जी मंडी में हरी सब्जियां.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10088988-30-10088988-1609563105699.jpg)
सब्जी मंडी में हरी सब्जियां.
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के दुबग्गा सब्जी मंडी, सीतापुर रोड स्थित नवीन सब्जी मंडी सहित कई सब्जी मंडियों में हरी सब्जी की अच्छी आवक हो रही है. जिससे हरी सब्जियां सस्ती हो गई हैं. वहीं एक तरफ मौसम के बदलाव देखते हुए, अदरक की भी आवक तेज है. अदरक 26 रुपये किलो के भाव से बेची जा रही है. सर्दियों के मौसम में ग्राहक सब्जियों के साथ-साथ अदरक की भी अधिक खरीदारी कर रहे हैं, क्योंकि इन दिनों में अदरक स्वास्थ्य के लिए रामबाण काम करता है.
सब्जियों के नाम | दाम/प्रति किलो |
सोया-मेथी | 10-15 रुपये |
प्याज | 20-25 रुपये |
आलू | 10-12 रुपये |
टमाटर | 15-20 रुपये |
फूलगोभी | 5-10 रुपये |
भिंडी | 30-40 रुपये |
बैगन | 10-15 रुपये |
मिर्च | 30-40 रुपये |
परवल | 40-50 रुपये |
सेम | 25-30 रुपये |
धनिया | 30-40 रुपये |
लौकी | 5-10 रुपये |
शिमला मिर्च | 20-30 रुपये |
कद्दू | 10-15 रुपये |
मटर | 15-20 रुपये |