लखनऊ: राजधानी लखनऊ के दुबग्गा सब्जी मंडी, सीतापुर रोड स्थित नवीन सब्जी मंडी सहित कई सब्जी मंडियों में हरी सब्जी की अच्छी आवक हो रही है. जिससे हरी सब्जियां सस्ती हो गई हैं. इसकी वजह से ग्राहकों को राहत मिली है. ऐसे में लोग हर तरह की सब्जियों का आनंद ले रहे हैं.
जानें...आज मंडियों में क्या है सब्जियों के भाव
राजधानी लखनऊ की सब्जी मंडियों में हरी सब्जी की अच्छी आवक हो रही है. ऐसे में गोभी, बैगन, कद्दू, लौकी, पालक, सोया, मेथी जैसी सब्जियों के दाम काफी नीचे आ गए हैं. जिससे लोगों को बड़ी रहत मिल रही है.
हरी सब्जियां.
जानिए, शुक्रवार को क्या है सब्जियों के भाव-
सब्जियों के नाम | दाम/प्रति किलो |
सोया-मेथी | 20-25 रुपये |
प्याज | 25-30 रुपये |
आलू | 10-12 रुपये |
टमाटर | 20-25 रुपये |
फूलगोभी | 5-10 रुपये |
भिंडी | 30-40 रुपये |
बैगन | 10-20 रुपये |
मिर्च | 30-40 रुपये |
परवल | 40-50 रुपये |
सेम | 30-40 रुपये |
धनिया | 30-40 रुपये |
लौकी | 10-15 रुपये |
शिमला मिर्च | 40-50 रुपये |
कद्दू | 10-15 रुपये |
मटर | 15-20 रुपये |