उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरी सब्जियों के दाम में आई गिरावट, आलू और प्याज स्थिर - हरी सब्जियों के दाम में आई गिरावट

राजधानी लखनऊ की सब्जी मंडियों में हरी सब्जियों के दाम कुछ कम हुए हैं. वहीं आलू, टमाटर और प्याज के भाव स्थिर हैं.

today vegetables rate in lucknow sabzi mandi
लखनऊ सब्जी मंडी के भाव.

By

Published : Jun 5, 2021, 11:41 AM IST

लखनऊ: राजधानी की मंडियों में सब्जियों के दाम हर रोज कम हो रहे हैं. फुटकर बाजार में भी हरी सब्जियों के दाम में कमी आई है. आलू, प्याज और लहसुन के दाम स्थिर रहे. नींबू, कटहल, घुइंया, भिंडी, लौकी और हरी मिर्च के दाम में कमी आई है. दशहरी आम के दाम में भी गिरावट आई है. सब्जी विक्रेता खलील अहमद का कहना है कि मानसून आने तक सब्जियां सस्ती रहेंगी.

सब्जियों के फुटकर भाव

सब्जी दाम (प्रति किलो)
करेला 20-30 रुपये
ग्वार 30-40 रुपये
कटहल 20-30 रुपये
भिंडी 20-30 रुपये
हरी धनिया 50-60 रुपये
पुदीना 40-50 रुपये
गाजर 40-50 रुपये
आलू 20-25 रुपये
लहसुन 100 से 120 रुपये
प्याज 25-30 रुपये
टमाटर 20-25 रुपये
घुइयां 30-40 रुपये
फूलगोभी 30-35 रुपये
बंदगोभी 40-50 रुपये
बैंगन 30-40 रुपये
शिमला मिर्च 40-50 रुपये
हरी मिर्च 30-40 रुपये
तोरई 20-25 रुपये
नींबू 40-50 रुपये
लोबिया 40 रुपये
बीन 40-60 रुपये
चौलाई साग 20-25 रुपये
परवल 40-50 रुपये
कद्दू 15-20 रुपये
लौकी 20-25 रुपये
अदरक 40-50 रुपये
40-60 रुपये 30-40 रुपये


फलों के फुटकर भाव

फल दाम (प्रति किलो)
संतरा 60-80 रुपये
मौसमी 80-100 रुपये
सेब 140-160 रुपये
अनार 80-100 रुपये
केला 40-50 रुपये (प्रति दर्जन)
तरबूज 10-15 रुपये
खरबूजा 20-30 रुपये
लीची 100-120 रुपये
दशहरी आम 40-60 रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details