उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कम हुए आलू के दाम, बाकी सब्जियों के क्या हैं हाल...जानें - vegetables prices in lucknow

मंडियों में नए आलू की आवक शुरू होने के बाद इसकी कीमत में काफी गिरावट देखने को मिल रही है. 50 से 70 रुपये पहुंच चुकी आलू की कीमत अब 15 से 20 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. इसके अलावा अन्य सब्जियों के क्या हैं दाम जानिए हमारी रिपोर्ट में...

सब्जियों की कीमत
सब्जियों की कीमत

By

Published : Jan 4, 2021, 11:12 AM IST

लखनऊ: कई राज्यों से आवक होने से एक बार फिर आलू के रेट काफी कम हो गए हैं. जहां बीते दिनों आलू का रेट 50 से 70 रुपये प्रति किलो हो गए थे, वहीं मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के आस-पास जिलों से आलू के मंडियों में आवक होने से, आलू के रेट में काफी गिर गए हैं. इस समय मंडियों में उच्च किस्म की आलू 15 से 20 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं, जबकि, निम्न किस्म के आलू 8 से 12 रुपये प्रति किलो के दर से बिक रहे हैं. जिससे ग्राहकों और दुकानदारों को बड़ी राहत मिल रही है.

आलू
मंडियों में आलू की कीमत--
आलू के प्रकार दाम (प्रति किलोग्राम)
साठा आलू 15 से 18 रुपये
37-97 आलू 15 से 20 रुपये
चिप सोना 10 से 12 रुपये
श्रीनाथ 15 से 20 रुपये
सब्जियों की कीमत

आज का सब्जियों का फुटकर भाव--

सब्जियों के नाम दाम (प्रति किलोग्राम)
सोया मेथी 20 से 25 रुपये
प्याज 25 से 30 रुपये
टमाटर 20 से 25 रुपये
फूलगोभी 05 से 10 रुपये
भिंडी 30 से 40 रुपये
बैगन 10 से 40 रुपये
परवल 40 से 50 रुपये
मिर्च 30से 40 रुपये
धनिया 30 से 40 रुपये
सेम 20 से 30 रुपये
शिमला मिर्च 30 से 40 रुपये
लौकी 10 से 15 रुपये
कद्दू 10 से 15 रुपये
मटर 10 से 15 रुपये


मंडियों में कई राज्यों और जिलों में नए आलू की आवक होने लगी हैं. जिससे आलू के रेट में दिन प्रतिदिन कमी आ रही है.
--शाहनवाज हुसैन, महामंत्री, नवीन सब्जी मंडी, व्यापार मंडल

नवीन सब्जी मंडी, लखनऊ

ABOUT THE AUTHOR

...view details