लखनऊ: कई राज्यों से आवक होने से एक बार फिर आलू के रेट काफी कम हो गए हैं. जहां बीते दिनों आलू का रेट 50 से 70 रुपये प्रति किलो हो गए थे, वहीं मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के आस-पास जिलों से आलू के मंडियों में आवक होने से, आलू के रेट में काफी गिर गए हैं. इस समय मंडियों में उच्च किस्म की आलू 15 से 20 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं, जबकि, निम्न किस्म के आलू 8 से 12 रुपये प्रति किलो के दर से बिक रहे हैं. जिससे ग्राहकों और दुकानदारों को बड़ी राहत मिल रही है.
आलू के प्रकार | दाम (प्रति किलोग्राम) |
साठा आलू | 15 से 18 रुपये |
37-97 आलू | 15 से 20 रुपये |
चिप सोना | 10 से 12 रुपये |
श्रीनाथ | 15 से 20 रुपये |