हरी सब्जियों की आवक से बढ़ी मंडी की रौनक - लखनऊ ताजा समाचार
राजधानी लखनऊ की सब्जी मंडियों में मौसम के बदलाव के बाद ही हरी सब्जियों की आवक तेज हो गई है. इससे सब्जियों के दाम में धीरे-धीरे गिरावट देखने को मिल रही है. जानिए, आज क्या है लखनऊ में सब्जियों के भाव-
सब्जी मंडी
By
Published : Dec 27, 2020, 10:30 AM IST
लखनऊ: जहां एक तरफ बीते दिनों हरी सब्जियों के रेट में वृद्धि देखने को मिल रही थी, वहीं मौसम के बदलाव के चलते दुबग्गा सब्जी मंडी और सीतापुर सब्जी मंडी सहित लखनऊ की सभी सब्जी मंडियों में मौसमी सब्जियों की आवक होने से हरी सब्जियों से मंडियों की रौनक अब बढ़ने लगी है.
दुबग्गा सब्जी मंडी में मौसमी सब्जी की आवक होने से सब्जी के रेट दर में गिरावट देखने को मिल रही है. गोभी, बंद गोभी, मटर, पालक और टमाटर जैसी अनेक सब्जियों के रेट दर में गिरावट देखने को मिल रही है. इससे ग्राहकों को इसका पूरा लाभ मिल रहा है और ग्राहक हरी सब्जियों का आनंद ले पा रहे हैं.
रविवार को सब्जियों के फुटकर भाव यहां देखिए-
सब्जियों के नाम
सब्जियों के दाम प्रति किलो
सोया-मेथी
10-15 रुपये
प्याज
20-25 रुपये
आलू
10-12 रुपये
टमाटर
15-20 रुपये
फूलगोभी
05-10 रुपये
भिंडी
30-40 रुपये
बैगन
10-15 रुपये
मिर्च
30-40 रुपये
परवल
40-50 रुपये
सेम
25-30 रुपये
धनिया
30-40 रुपये
शिमला मिर्च
20-30 रुपये
लौकी
05-10 रुपये
पालक
05-10 रुपये
कद्दू
10-15 रुपये
हरी सब्जियों की मंडी में आवक होने से ग्राहक हर तरह की सब्जी का आनंद ले सकते हैं. वहीं ठंडी के मौसम में सब्जियों की आवक भी तेजी से देखने को मिल रही है. इससे लोग अधिक से अधिक सब्जियों की खरीदारी कर पा रहे हैं.