उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए...आज क्या हैं सब्जियों के भाव - सब्जियों का फुटकर भाव

सर्दियों के मौसम में मंडियों में मौसमी सब्जियों की आवक काफी ज्यादा है. ऐसे में सब्जियां काफी सस्ते दाम पर बिक रही हैं. हालांकि प्याज, भिंडी, कटहल और करेला की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. आइए आपको बताते हैं आज राजधानी की मंडियों में क्या है सब्जियों के भाव...

11111111111111111
1111111111111

By

Published : Feb 18, 2021, 9:51 AM IST

लखनऊ: सीतापुर रोड पर स्थित नवीन गल्ला मंडी और हरदोई रोड पर स्थित दुबग्गा सब्जी मंडी में हरी सब्जियों की अधिक आवक हो रही है. जिसकी वजह से फुटकर दाम में भी सब्जियां सस्ती मिल रही हैं. हालांकि प्याज, भिंडी, केरला और कटहल के दाम में लगातार तेजी देखने को मिल रही है.

आज मंडियों में सब्जियों का फुटकर भाव

सब्जियों के नाम कीमत (प्रति किलो)
प्याज 50 से 55 रुपये
आलू 10 से 12 रुपये
फूलगोभी 5 से 10 रुपये
बंद गोभी 5 से 10 रुपये
सोया-मेथी 30 से 40 रुपये
भिंडी 70 से 80 रुपये
बैगन 10 से 15 रुपये
परवल 20 से 30 रुपये
हरा धनिया 15 से 20 रुपये
लौकी 10 से 15 रुपये
कद्दू 10 से 15 रुपये
मटर 15 से 20 रुपये
पालक 15 से 20 रुपये
कटहल 50 से 60 रुपये
सेम 25 से 35 रुपये
शिमला मिर्च 25 से 30 रुपये
हरी मिर्च 40 से 50 रुपये
चुकंदर 20 से 25 रुपये
मूली 5 से 10 रुपये
टमाटर 20 से 25 रुपये
अदरक 40 से 50 रुपये
मूली 5 से 10 रुपये
गाजर 15 से 20 रुपये
करेला 75 से 80 रुपये
नींबू 40 से 50 रुपये

सब्जियां सस्ती होने के चलते लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं. साथ ही लोग जमकर पौष्टिक सब्जियों का लुत्फ उठा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details