लखनऊ: राजधानी की मंडियों में सब्जियों की आवक अब धीरे-धीरे तेजी पकड़ने लगी है. जिससे सब्जियां अब सस्ती भी होने लगी हैं और लोग मौसमी सब्जियों का आनंद उठा रहे हैं. बीते दिनों प्याज के बढ़ते दामों ने ग्राहकों को खूब रुलाया, महंगाई की वजह से लोगों को काफी परेशान उठानी पड़ी, लेकिन अब प्याज काफी सस्ता हो गया है.
सीजन की सब्जियां पहले की अपेक्षा सस्ती हुई हैं, लेकिन हरी सब्जियों की आवक कम होने की वजह से सब्जियां महंगी थोड़ी जरूरी हुई हैं. वहीं, अगर बात करें फलों की तो जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, वैसे ही फलों की मांग बढ़ रही है. बढ़ती मांग के हिसाब से मंडियों में फल की आवक कम हो रही है. आवक कम होने से फलों के दाम में वृद्धि देखने को मिल रही है.