उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए...मंडियों में आज क्या हैं सब्जियों के भाव - सब्जियों के भाव

राजधानी लखनऊ की मंगलवार को प्याज, भिंडी और करेला के दाम में थोड़ी तेजी देखी गई. लखनऊ की मंडियों में आज क्या सब्जियों के रेट देखिए हमारी इस रिपोर्ट में....

सब्जियों के भाव
सब्जियों के भाव

By

Published : Feb 9, 2021, 9:29 AM IST

लखनऊ: राजधानी में सीतापुर रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी और हरदोई रोड स्थित दुबग्गा सब्जी मंडी में हरी सब्जियों की अधिक आवक हो रही है. जिसकी वजह से फुटकर में भी सब्जियां सस्ती मिल रही हैं. हालांकि, मंगलवार को मंडियों में प्याज, भिंडी और केरला के दाम में थोड़ी तेजी देखने को मिली.


आज सब्जियों का फुटकर भाव

सब्जियां दाम (प्रति किलोग्राम)
प्याज 50 से 55 रुपये
आलू 10 से 12 रुपये
सोया 30 से 40 रुपये
मेथी 30 से 40 रुपये
टमाटर 20 से 25 रुपये
फूलगोभी 5 से 10 रुपये
बंद गोभी 5 से 10 रुपये
बैगन 10 से 15 रुपये
शिमला मिर्च 20 से 25 रुपये
हरी मिर्च 30 से 40 रुपये
कटहल 50 से 60 रुपये
मटर 15 से 20 रुपये
भिंडी 70 से 80 रुपये
चुकंदर 15 से 20 रुपये
पालक 15 से 20 रुपये
हरा धनिया 15 से 20 रुपये
मूली 5 से 10 रुपये
गाजर 15 से 20 रुपये
सेम 20 से 25 रुपये
परवल 20 से 30 रुपये
कद्दू 10 से 15 रुपये
लौकी 10 से 15 रुपये
अदरक 35 से 40 रुपये
करेला 75 से 80 रुपये


सब्जियां सस्ती होने के चलते लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं. साथ ही लोग जमकर पौष्टिक सब्जियों का लुत्फ उठा रहे हैं. लेकिन, इस बीच प्याज, करेला और भिंडी के दाम में तेजी दिखाई देने के बाद लोगों को फिर से सब्जियां महंगी होने का डर सताने लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details