उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए...आज मंडियों में क्या हैं सब्जियों के भाव - TODAY VEGETABLES PRICE

सर्दियों के मौसम में सब्जियां सस्ती होने की वजह से लोग जमकर इनका लुत्फ उठा रहे हैं. आइए आपको बताते हैं आज राजधानी की मंडियों में क्या है सब्जियों के भाव...

हरी सब्जियां
हरी सब्जियां

By

Published : Feb 5, 2021, 9:25 AM IST

लखनऊ: राजधानी में सीतापुर रोड पर स्थित नवीन गल्ला मंडी और हरदोई रोड पर स्थित दुबग्गा सब्जी मंडी में इन दिनों हरी सब्जियों की अधिक आवक है. जिसकी वजह से फुटकर में भी सब्जियां सस्ती मिल रही हैं. शुक्रवार के दिन भी हरी सब्जियों के फुटकर भाव में नरमी देखी गई.

सब्जियों के नाम कीमत (प्रति किलो)
प्याज 30 से 40 रुपये
आलू 10 से 12 रुपये
फूलगोभी 5 से 10 रुपये
बंद गोभी 5 से 10 रुपये
सोया मेथी 15 से 20 रुपये
भिंडी 25 से 30 रुपये
बैगन 10 से 15 रुपये
परवल 20 से 30 रुपये
हरा धनिया 15 से 20 रुपये
लौकी 10 से 15 रुपये
कद्दू 10 से 15 रुपये
मटर 15 से 20 रुपये
पालक 10 से 15 रुपये
कटहल 20 से 25 रुपये
सेम 20 से 25 रुपये
शिमला मिर्च 20 से 25 रुपये
हरी मिर्च 30 से 40 रुपये
चुकंदर 15 से 20 रुपये
मूली पत्ता 5 से 10 रुपये
टमाटर 15 से 20 रुपये
अदरक 35 से 40 रुपये
मूली 5 से 10 रुपये
गाजर 15 से 20 रुपये



सब्जियां सस्ती होने के चलते लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं. साथ ही लोग जमकर पौष्टिक सब्जियों का लुत्फ उठा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details