उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बारिश के चलते सब्जियों की आवक घटी, दाम बढ़े

By

Published : Jun 14, 2021, 9:27 AM IST

राजधानी लखनऊ में बारिश का असर सब्जी मंडियों पर भी देखने को मिला. आवक कम होने से सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हुई है.

fruits price in lucknow sabzi mandi  today vegetables and fruits price  lucknow sabzi mandi  today vegetables and fruits rate in lucknow sabzi mandi  lucknow sabzi mandi rate  लखनऊ सब्जी मंडी भाव  लखनऊ सब्जी मंडी  फलों और सब्जियों का रेट  मंडी रेट  लखनऊ की ताजा खबर
लखनऊ सब्जी मंडी भाव.

लखनऊ: रविवार की शाम से हो रही बारिश का असर सोमवार को राजधानी की सब्जी मंडियों में दिखा. सब्जियों की आवक कम हुई, जिससे दाम में बढ़ोत्तरी हुई. फुटकर बाजार में भी हरी सब्जियों के दाम में तेजी रही.

सब्जी विक्रेता नूर मोहम्मद का कहना है कि बारिश जारी है तो मंडी में सब्जी कम आना स्वाभाविक है. मौसम साफ होते ही आवक बढ़ेगी.

आज यह रहे सब्जियों के दाम

सब्जी दाम (प्रति किलो)
तोरई 20-30 रुपये
नींबू 40-50 रुपये
लोबिया 40 रुपये
बीन 50-60 रुपये
चौलाई साग 25-30 रुपये
करेमुआ का साग 25-30 रुपये
कुंदरू 40-50 रुपये
परवल 50-60 रुपये
कद्दू 15-20 रुपये
लौकी 25-30 रुपये
अदरक 40-50 रुपये
चुकंदर 50-60 रुपये
करेला 40-50 रुपये
ग्वार 40-50 रुपये
कटहल 25-30 रुपये
भिंडी 20-30 रुपये
हरी धनिया 60-80 रुपये
पुदीना 40-50 रुपये
गाजर 50-60 रुपये
आलू 20-25 रुपये
प्याज 25-30 रुपये
लहसुन 100-120 रुपये
टमाटर 15-20 रुपये
घुइयां 30-40 रुपये
फूलगोभी 50-60 रुपये
बंद गोभी 50-60 रुपये
बैंगन 40-50 रुपये
शिमला मिर्च 40-50 रुपये
हरी मिर्च 30-40 रुपये


आज फलों के फुटकर भाव

फल दाम (प्रति किलो)
संतरा 80-90 रुपये
मौसमी 60-70 रुपये
सेब 160-180 रुपये
अनार 60-70 रुपये
केला 40-60 रुपये (प्रति दर्जन)
तरबूज 20-30 रुपये
खरबूजा 50-60 रुपये
लीची 60-80 रुपये
अमरूद 40-50 रुपये
दशहरी आम 30-40 रुपये
नासपाती 50-60 रुपये
नारियल 40-60 रुपये प्रति पीस
खीरा 40-50 रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details