उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए...आज क्या हैं सब्जियों और फलों का रेट - हरी सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी

गर्मी का मौमस आते ही हरी सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे आज राजधानी लखनऊ के मंडियों में सब्जियों और फलों के क्या रेट है. जानिए इस रिपोर्ट में...

vegetables and fruits price
vegetables and fruits price

By

Published : Mar 17, 2021, 10:00 AM IST

लखनऊ: राजधानी की सब्जी मंडियों में सीजनल और जायद की सब्जियों की आवक बढ़ी है. बावजूद इसके कुछ सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सब्जी मंडियों में तोरई, कद्दू, खीरा, ककड़ी, और पालक जैसी अनेक हरी सब्जियां लोगों के लिए उपलब्ध हैं. किसान भी मंडियों में सब्जियां लेकर पहुंच रहे हैं, नई सीजनल सब्जियों की भी आवक बढ़ी है. लेकिन, बावजूद इसके सब्जियों के दाम में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.


आज सब्जियों का फुटकर भाव

सब्जियों के नाम दाम (प्रति किलो)
सोया-मेथी 25-30 रुपये
प्याज 45-50रुपये
आलू 8-10 रुपये
टमाटर 20-25 रुपये
फूलगोभी 10-15 रुपये
बंद गोभी 10-15 रुपये
भिंडी 40-50 रुपये
बैगन 30-40 रुपये
हरी मिर्च 50-60 रुपये
परवल 40-50 रुपये
सेम 30-40 रुपये
हरी धनिया 30-40 रुपये
शिमला मिर्च 30-40 रुपये
लौकी 15-20 रुपये
कद्दू 20-25 रुपये
मटर 20-25 रुपये
अदरक 40-50 रुपये
चुकंदर 30-35 रुपये
कटहल 40-50 रुपये
पालक 20-30 रुपये
मूली 5-10 रुपये
गाजर 15-20 रुपये
करेला 50-60 रुपये
खीरा 35-40 रुपये
मशरूम 700-750 रुपये
तोरई 50-60 रुपये
ककड़ी 40-50 रुपये



ये हैं फलों का फुटकर रेट

फल का नाम दाम प्रति किलो
सेब 130-150 रुपये
संतरा 40-50 रुपये
अंगूर 40-50 रुपये
अमरूद 40-50 रुपये
काला अंगूर 50-60 रुपये
केला 30-40 रुपये/दर्जन
पपीता 30-40 रुपये
अनार 110-130 रुपये
अनानास 25-35 रुपये/पीस
केवी फल 25-30 रुपये/पीस
स्ट्रॉबेरी 175-200 रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details