उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए राजधानी लखनऊ में आज क्या हैं सब्जियों के भाव - लखनऊ में हरी सब्जियों के दाम

राजधानी लखनऊ में बुधवार को हरी सब्जियों के आवक से ग्राहकों को काफी राहत मिली है. वहीं ग्राहक भी ठंड के मौसम में हरी सब्जियों का आनंद ले रहे हैं.

सब्जियों के रेट.
सब्जियों के रेट.

By

Published : Feb 10, 2021, 11:52 AM IST

लखनऊ: सीतापुर रोड पर स्थित नवीन गल्ला मंडी और हरदोई रोड पर स्थित दुबग्गा सब्जी मंडी में हरी सब्जियों की अधिक आवक हो रही है. इस वजह से फुटकर दाम में भी सब्जियां सस्ती मिल रही हैं. बुधवार के दिन भी हरी सब्जियों के फुटकर भाव में नरमी देखी जा रही है, लेकिन प्याज, भिंडी और करेला के दाम में तेजी आई है. फिलहाल हरी सब्जियों के सस्ता होने की वजह से लोग बहुत कम दाम चुकाकर हरी सब्जियों का आनंद उठा रहे हैं.

जानिए, बुधवार को राजधानी में क्या है सब्जियों के भाव-

सब्जियों के नाम दाम (प्रति किलो)
सोया-मेथी 30-40 रुपये
प्याज 50-55रुपये
आलू 10-12 रुपये
टमाटर 20-25 रुपये
फूलगोभी 5-10 रुपये
भिंडी 70 से 80 रुपये
बैगन 10-15 रुपये
मिर्च 40-50 रुपये
परवल 20-30 रुपये
सेम 20-25 रुपये
हरी धनिया 15-20 रुपये
शिमला मिर्च 20-25 रुपये
लौकी 10-15 रुपये
कद्दू 10-15 रुपये
मटर 15-20 रुपये
अदरक 35 से 40 रुपये
चुकंदर 15 से 20 रुपये
कटहल 50 से 60 रुपये
पालक 15 से 20 रुपये
बंदगोभी 5 से 10 रुपये
मूली 5 से 10 रुपये
गाजर 15 से 20 रुपये
करेला 75 से 80 रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details