उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सब्जियों के बढ़ते दामों से लोग परेशान - त्यौहारों में सब्जियां

राजधानी लखनऊ में सब्जी के दाम थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार सब्जियों के बढ़ते दाम लोगों की जेबों पर असर डाल रहे हैं.

सब्जियों के बढ़ते दामों से लोग परेशान.
सब्जियों के बढ़ते दामों से लोग परेशान.

By

Published : Nov 4, 2020, 9:22 AM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में सब्जियों के दाम थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. त्यौहारों के कारण बाजार में सब्जियों की मांग बढ़ी हुई है, जिसके कारण सब्जियों के दामों में कोई कमी नहीं आ रही है. सब्जियों के रेट दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं.

इन सब्जियों से है कुछ राहत

बाजार में कुछ सब्जियां लोगों की जेब को थोड़ा राहत दे रहीं हैं. जिससे लोग उन सब्जियों को खरीद पा रहे हैं. सस्ती सब्जियों में लौकी, फूल गोभी, बैगन जैसी सब्जियां शामिल हैं.

सब्जियों के आज के दाम

सब्जी कल के दाम आज के दाम
प्याज 70 रूपये किलो 75 रूपये किलो
आलू 35 रूपये किलो 40 रूपये किलो
लोबिया 60 रूपये किलो 70 रूपये किलो
बंधा गोभी 30 रूपये किलो 40 रूपये किलो
तरोई 40 रूपये किलो 40 रूपये किलो
टमाटर 40 रूपये किलो 50 रूपये किलो
फूलगोभी 25 रूपये किलो 30 रूपये किलो
भिंडी 50 रूपये किलो 60 रूपये किलो
बैंगन 25 रूपये किलो 30 रूपये किलो
मिर्च 60 रूपये किलो 80 रूपये किलो
परवल 60 रूपये किलो 80 रूपये किलो
सेम 80 रूपये किलो 90 रूपये किलो
शिमला मिर्च 80 रूपये किलो 90 रूपये किलो
लौकी 25 रूपये किलो 30 रूपये किलो

ABOUT THE AUTHOR

...view details