प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को कुछ सब्जियों के दामों में तेजी आई है. ज्यादातर सब्जियों के दाम स्थिर हैं या कम हुए हैं, जिससे ग्राहक राहत महसूस कर रहे हैं.
राजधानी में सब्जियों के फुटकर भाव
By
Published : Feb 20, 2021, 8:50 AM IST
लखनऊ: सीतापुर रोड पर स्थित नवीन गल्ला मंडी और हरदोई रोड पर स्थित दुबग्गा सब्जी मंडी में हरी सब्जियों की अधिक आवक हो रही है. जिसकी वजह से फुटकर दाम में भी सब्जियां सस्ती मिल रही हैं. आज शनिवार को भी हरी सब्जियों के फुटकर भाव में नरमी देखी जा रही है, लेकिन प्याज, भिंडी, केरला और कटहल के दाम में आई तेजी आई है. फिलहाल, हरी सब्जी के सस्ता होने की वजह से लोग बहुत कम दाम चुका कर हरी सब्जियों का आनंद उठा रहे हैं.
कुछ सब्जियों के दाम में मामूली बढ़त दर्ज की गई है, लेकिन हरी सब्जियों के दाम लगभग स्थिर या कम हुए हैं. वहीं कुछ अनसीजनल सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी से रसोई के बजट पर असर पड़ा है.
जानिए...शनिवार को राजधानी में क्या हैं सब्जियों के भाव-
सब्जियों के नाम
दाम (प्रति किलो)
सोया-मेथी
30-40 रुपये
प्याज
50-55 रुपये
आलू
08-10 रुपये
टमाटर
20-25 रुपये
फूलगोभी
5-10 रुपये
भिंडी
70 से 80 रुपये
बैगन
25-30 रुपये
मिर्च
40-50 रुपये
परवल
20-30 रुपये
सेम
30-35 रुपये
हरी धनिया
15-20 रुपये
शिमला मिर्च
25-30 रुपये
लौकी
10-15 रुपये
कद्दू
10-15 रुपये
मटर
15-20 रुपये
अदरक
35 से 40 रुपये
चुकंदर
20 से 25 रुपये
कटहल
50 से 60 रुपये
पालक
15 से 20 रुपये
बंद गोभी
5-10 रुपये
मूली
5-10 रुपये
गाजर
15-20 रुपये
करेला
75-80 रुपये
शनिवार को हरी सब्जियों के फुटकर भाव में नरमी देखी जा रही है, लेकिन प्याज,भिंडी, केरला और कटहल के दाम में आई तेजी आई है. फिलहाल हरी सब्जियों के दाम कम होने से लोग आनंद उठा रहे हैं.