उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरी सब्जियों ने बाजार की बढ़ाई रौनक, जानें आज का भाव - लखनऊ खबर

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सब्जी मंडी में हरी सब्जी की आवक हो रही है. हालांकि प्याज और भिंडी के दाम में मामूली बढ़त ने ग्राहकों पर बोझ डाला है. वहीं हरी सब्जियों के दाम स्थिर होने से ग्राहक राहत महसूस कर रहे हैं.

हरी सब्जियों ने बाजार की बढ़ाई रौनक
हरी सब्जियों ने बाजार की बढ़ाई रौनक

By

Published : Jan 18, 2021, 10:50 AM IST

लखनऊ: राजधानी की दुबग्गा सब्जी मंडी और सीतापुर रोड स्थित नवीन सब्जी मंडी सहित लखनऊ के सभी सब्जी मंडी में हरी सब्जी की आवक हो रही है. जिससे हरी सब्जियों की खरीदारी करने में ग्राहकों को राहत मिल रही है. हरी सब्जियों की बात करें तो मौसमी सब्जी में पालक, गोभी, टमाटर, बंद गोभी, साग, सोया मेथी ,मटर, शिमला जैसी कई ऐसी सब्जियां मंडी की रौनक बढ़ा रही है. वहीं इन सब्जियों की आवक पहले की अपेक्षा ज्यादा हो रही है, जिससे रेट दर में गिरावट देखने को मिल रही है. इससे ग्राहक अधिक से अधिक सब्जियों की खरीदारी कर पा रहे हैं, और हर तरह की सब्जियों का आनंद ले पा रहे हैं.

जानिए, रविवार को राजधानी में क्या हैं सब्जियों के भाव-

सब्जियों के नाम दाम(प्रति किलो)
सोया-मेथी 25-30 रुपये
प्याज 40-50 रुपये
आलू 10-15 रुपये
टमाटर 20-25 रुपये
फूलगोभी 5-10 रुपये
भिंडी 40-50 रुपये
बैगन 10-20 रुपये
मिर्च 40-50 रुपये
परवल 40-50 रुपये
सेम 20-30 रुपये
धनिया 30-40 रुपये
शिमला मिर्च 35-40 रुपये
लौकी 10-15 रुपये
कद्दू 10-15 रुपये
मटर 15-20 रुपये

बाजार में हरी सब्जियों की भरमार से ग्राहक काफी राहत महसूस कर रहे हैं. खास तौर पर मौसमी सब्जियों के दाम स्थिर होने से खपत बढ़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details