उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए...लखनऊ मंडी में सब्जियों के आज के भाव - लखनऊ सामाचार

राजधानी लखनऊ में मंगलवार को सब्जी मंडी का भाव त्योहारों के चलते जस का तस बना हुआ है.

मंडी में हरी सब्जियां
मंडी में हरी सब्जियां

By

Published : Nov 10, 2020, 8:51 AM IST

लखनऊ:मंगलवार को सब्जी मंडी का भाव त्योहार के चलते जस का तस बना रहेगा. आगामी दिनों में दीपावली, धनतेरस सहित कई बड़े त्योहार आ रहे हैं. इसलिए सब्जी मंडी में सब्जी के रेट में कुछ खास बदलाव नहीं रहेगा.


राजधानी की सब्जी मंडियों में सर्दी का मौसम आते ही हर तरह की सब्जियों की आवक बढ़ गई है. वहीं सब्जियों के रेट की बात करें, तो अभी सब्जी के रेट में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है.


आज का सब्जी का फुटकर भाव, यहां देखिए

सब्जियों के नाम दाम/प्रति किलो
प्याज 30-35 रुपये
आलू 35-40 रुपये
लोबिया 60-70 रुपये
बंधा गोभी 30-40 रुपये
तरोई 40 रुपये
टमाटर 50-60 रुपये
फूलगोभी 25-30 रुपये
भिंडी 50-60 रुपये
बैगन 25-30 रुपये
मिर्च 80-100 रुपये
परवल 60-80 रुपये
सेम 70-80 रुपये
शिमला मिर्च 80-90 रुपये
लौकी 25-30 रुपये

राजधानी में पर्व-त्योहारों की वजह सब्जियों के रेट में पूरी तरह से तेजी देखने को मिल रही है. इसकी वजह से इसका बोझ निम्न वर्ग और मध्यम वर्ग के लोगों पर पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details