लखनऊ:महंगाई की मार से आम आदमी की जेब पूरी तरह ढीली हो गई है. जिसका सबसे ज्यादा असर आम आदमी के रसोई में देखने को मिल रही है. खाद्य पादार्थों के साथ-साथ सब्जियों की कीमतों ने भी लोगों की कमर तोड़ दी है. लोगों की थाली से भी सब्जियां गायब होती दिख रही हैं. जिसका असर यूपी में भी लगातार देखने को मिल रहा है. यूपी में सब्जियों के दाम (up vegetable price) आसमान छू रहे हैं. जिसमें पिछले दिनों इजाफा देखने को मिला. जो लगातार जारी है. हालत ये है कि नींबू और हरी मिर्च भी खरीदने के दौरान ग्राहक को एक पल के लिए सोचना पड़ रहा है. चलिए आपको बताते है, बुधवार को (10 अगस्त) को यूपी में सब्जियों की कीमत क्या है.
Vegetable Price Today: महंगाई से बढ़े सब्जियों के दाम, जानें आज के भाव - today vegetable price
बाजार में सब्जिया महंगी होने के कारण लोग अपनी मनपसंद और हरी सब्जियों को अपनी थाली में नहीं शामिल कर पा रहें है. वहीं आलू, टमाटर, प्याज, गोभी जैसी सब्जियों के दाम भी बढ़े हुए हैं.
Vegetable Price Today