लखनऊ: सीतापुर रोड पर स्थित नवीन गल्ला मंडी और हरदोई दुबग्गा रोड पर मौजूद सब्जी मंडी में अब किसान हरी सब्जियां लेकर कम पहुंच रहे हैं. खुश्क मौसम की वजह से हरी सब्जियों का उत्पादन कम हो गया है. इसके कारण मंडियों में स्थानीय किसान सब्जियां लेकर कम जा रहा है, जिसके कारण हरी सब्जियां अब पहले की अपेक्षा महंगी होने लगी है.
किसान इन दिनों तोरई, कद्दू, खीरा, ककड़ी की फसल तैयार करने में जुटे हुए हैं. फिलहाल अभी खीरा, ककड़ी, तोरई, लौकी, कद्दू के दाम अभी बढ़े हुए हैं. इसके साथ ही मशरूम, करेला, भिंडी के रेट भी आसमान छू रहे हैं. हालांकि प्याज का दाम 5 रुपय प्रति किलो कम हुआ है.