लखनऊः प्रदेश में इन दिनों सब्जिया इठला रही हैं. बढ़ी कीमतों से किचन का बजट बिगड़ गया है. लहसुन, तरोई और भिंडी के बाद अब नींबू भी नखरे दिखाने लगा है. मण्डी व्यापरियो का कहना है कि दो से तीन दिनों में दामो में औऱ भी तेजी देखने को मिलेगी.
कुछ समय तक नरमी के बाद एकबार फिर से सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं. ऐसे में लोगों की थाली से सब्जी गायब होने लगी है. लहसुन अदरक, टमाटर व प्याज़ तो दूर की बात अब तो नींबू का स्वाद भी लोगों के दांत खट्टे करने लगा है. पिछले एक सप्ताह में सब्जियों के दामों में हुयी बढ़ोतरी से आम और खास दोनों वर्ग के लोग परेशान हो उठे हैं 70 रुपये किलो मटर, 30 रुपया किलो बैगन सुनकर ही सब्जी खरीदने मंडी जाने वाले लोगों के होश उड़ जा रहे हैं. इस वक्त करेला 50 से 60 रुपया किलो तो भिंडी 50 रुपया किलो बिक रही है. शिमला मिर्च के साथ ही हरी मिर्च 50 रुपया किलो तो खीरे की कीमत 30 रुपया किलो तक पहुंच गई है. सब्जी व्यवसायियों की मानें तो आने वाले दिनों में सब्जियों की कीमतों में और उछाल आने के आसार हैं.
मंडी के थोक भाव (प्रति किलो)
मटर -50 रुपये
करेला - 30 रुपये
पालक -20 रुपये
खीरा -20 रुपये
भिंडी -30 रुपये
गाजर -15 रुपये
शिमला मिर्च -20 रुपये
आलू (नया) -15 रुपये
गोभी - 10 रुपये (प्रति पीस)
टमाटर -30 रुपये
मिर्ची - 20 रुपये
प्याज - 44 रुपये
लहसुन - 200 रुपये
बैंगन - 20 रुपये
पत्तागोभी -10 रुपये (प्रति पीस)
सेम -20 रुपये
कद्दू -10 रुपये
लौकी -15 रुपये
परवल -30 रुपये
नींबू - 60 रुपये
फुटकर भाव (प्रति किलो)
खीरा- 40 रुपये
करेला- 60 रुपये
हरी मटर- 70 रुपये
पालक- 30 रुपये
बैंगन (भाटा)- 40 रुपये
भिंडी- 50 रुपये
गाजर- 30 रुपये
शिमला मिर्च -50 रुपये
आलू नया- 25 रुपये
गोभी- 15 रुपये पर पीस
टमाटर- 60 रुपये
मिर्ची- 50 रुपये
प्याज- 60 रुपये
लहसुन- 300 रुपये
बैंगन-30 रुपये
सेम- 30 रुपये
लौकी- 20 रुपये
कद्दू- 20 रुपये
नींबू- 100 रुपये
परवल- 50 रुपये किलो