लखनऊः लखनऊ में पिछले 3 दिनों में ज्यादातर सब्जियों के थोक दाम में 5 रुपए प्रति किलो तक का इजाफा हुआ है. 15 दिन पहले थोक में 15 रुपए प्रति किलो में मिलने वाली सब्जी अब 20 से रुपए प्रति किलो में बिकने लगी है. थोक में कद्दू 10 रुपए किलो तो फुटकर में 25 रुपए किलो मिल रहा है. वहीं, परवल, हरी मिर्च 20 तो वही फुटकर में 50 रु किलो बिक रहा है. करेला, लौकी, नींबू के भी दाम थोक में दोगुने हो गए हैं. थोक भाव में उछाल से फुटकर में भी कीमतें काफी बढ़ीं हैं.
थोक में इन सब्जियों के भाव चढ़े
दुबग्गा नवीन मंडी में सब्जियों के थोक रेट की बात करें सोमवार की तुलना में शनिवार को कुछ साब्जियो के भाव 5- 10 रुपए प्रति किलो तक बढ़ गए. शनिवार को थोक में प्रति किलो में तरोई 40 रुपए, कद्दू 10 रुपए, लौकी 12 रुपए, परवल 20 रुपए, खीरा 20 रुपए, नींबू 50 रुपए बिका. वहीं, सोमवार को इन सब्जियों की कीमतें पांच रुपए प्रति किलो तक कम थीं. थोक में भावों में इजाफे से फुटकर में भी इन सब्जियों की कीमतें काफी बढ़ गईं हैं. फुटकर दुकानदार मनमाफिक पैसा वसूल रहे हैं.
चौक ठाकुरगंज व नख्खास में सब्जी विक्रेता श्यामलाल, मोहित व मुन्ना ने बताया कि मंडियो में ही सब्जिया महंगी मिल रही है. भाड़ा, कमीशन, खराब सब्जियों का खर्च निकालने की वजह से कीमतों में इजाफा करना पड़ता है.