राजधानी लखनऊ में सब्जियों के दाम में कमी आई है. सब्जियों के दाम कम होने से आम आदमी को बड़ी राहत मिली है. वहीं नवरात्र और कोरोना के कारण फलों के दाम में तेजी देखी जा रही है. जानें, आज मंडी में क्या है सब्जियों और फलों के दाम....
सब्जियों के फुटकर भाव...
By
Published : Apr 18, 2021, 8:34 AM IST
लखनऊ:लखनऊ दुबग्गा मंडी और नवीन गल्ला मंडी में सीजन की सब्जियों के दाम में कमी आई है. सब्जियों के दाम में कमी आने से आम आदमी को बड़ी राहत मिली है. पिछले दिनों सब्जियों के दाम बढ़ गए थे. वहीं अब लौकी, तोरई, कद्दू, खीरा, ककड़ी, सहित तमाम सब्जियों के दाम कम हुए हैं. दूसरी ओर आलू और प्याज में थोड़ी सी तेजी आई है. बात फलों की करें तो रमजान, नवरात्र और कोरोना से बचाव के लिए विटामिन सी युक्त फलों की खपत अधिक होने के कारण दाम आसमान छू रहे हैं.