उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरी सब्जियों की सामान्य रही आवक, जानें क्या है आज के दाम - लखनऊ खबर

लखनऊ सब्जी मंडियों में गुरुवार को हरी सब्जियों के दाम में मामूली उतार चढ़ाव रहा. राजधानी की मंडियों में मंगलवार को हरी सब्जियों की आवक सामान्य रही. हरी सब्जियों के दाम में गिरावट का सिलसिला जारी है.

हरी सब्जियों की सामान्य रही आवक
हरी सब्जियों की सामान्य रही आवक

By

Published : Aug 12, 2021, 9:48 AM IST

लखनऊ: राजधानी की मंडियों में गुरुवार को हरी सब्जियों की आवक सामान्य रही. फुटकर बाजार मे हरी सब्जियों के दाम स्थिर रहे. सब्जी विक्रेता नूर मोहम्मद का कहना है कि फिलहाल आवक बढ़ी है, जिससे दाम में स्थिरता आ रही है. उधर फलों के दाम भी स्थिर हुए है.

आज यह रहे सब्जियों के दाम

सब्जियांदाम (प्रति किलो)
तोरई 20 से 30 रुपये
नींबू 40 से 50 रुपये
लहसुन 70 से 80 रुपये
टमाटर 30 से 40 रुपये
घुइयां 15 से 20 रुपये
फूलगोभी 40 से 50 रुपये
बंद गोभी 50 से 60 रुपये
बैंगन 20 से 30 रुपये
शिमला मिर्च 40 से 50 रुपये
हरी मिर्च 60 से 70 रुपये
कटहल 25 से 30 रुपये
प्याज 25 से 30 रुपये
लोबिया 30 से 40 रुपये
बीन 40 से 50 रुपये
करेमुआ साग 20 से 25 रुपये
परवल 30 से 40 रुपये
कद्दू 20 से 25 रुपये
करेला 35 से 40 रुपये
अदरक 50 से 60 रुपये
चुकंदर 40 से 50 रुपये
करेला 35 से 40 रुपये
ग्वार 30 से 40 रूपये
कुंदरू 30 से 40 रुपये
आलू 15 से 20 रुपये
गाजर 50 से 60 रुपये
पुदीना 50 से 60 रुपये
भिंडी 25 से 30 रुपये
हरी धनिया 180 से 200 रुपये
खैराबादी बंडा 30 से 35 रुपये
चिचिंडा 40 से 50 रुपये
देसी बंडा 15 से 20 रुपये

आज फलों के फुटकर भाव

फलदाम प्रति किलो
संतरा 60 से 70 रुपये
मौसमी 50 से 60 रुपये
सेब 80 से 100 रुपये
अनार 40 से 50 रुपये
केला 30 से 40 रुपये (प्रति दर्जन)
तरबूज 30 से 40 रुपये
खरबूजा 60 से 70 रुपये
आम दशहरी 50 से 60 रुपये
पाइन एप्पल 30 से 40 रुपये
अमरूद 15 से 20 रुपये
नारियल 20 से 30 रुपये (प्रति पीस)
नासपाती 20 से 30 रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details