उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरी सब्जियों के दाम में मामूली उतार चढ़ाव जारी, जानें क्या है आज का रेट - सब्जी फलों के दाम लखनऊ

लखनऊ सब्जी मंडियों में सोमवार को हरी सब्जियों के दामों में उतार चढ़ाव रहा. फुटकर बाजार में लौकी तरोई और भिंडी के दाम में मामूली कमी आई, लेकिन नींबू, टमाटर, शिमला मिर्च के दाम आसमान छूते नजर आए.

हरी सब्जियों के दाम
हरी सब्जियों के दाम

By

Published : Jul 26, 2021, 9:57 AM IST

लखनऊ: महंगाई की मार झेल रहे शहरवासियों के लिए प्रशासन ने सब्जी और फलों के दामों की सूची जारी कर दी है. राजधानी की मंडियों में सोमवार को भी हरी सब्जियों में उतार-चढ़ाव जारी है. आलू के दामों में आंशिक बढ़ोतरी हुई, लेकिन फुटकर बाजार पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. फुटकर बाजार में लौकी तरोई और भिंडी के दाम में मामूली कमी आई, लेकिन नींबू, टमाटर और शिमला मिर्च के दाम आसमान छू रहे हैं तो आलू-प्याज के दाम भी बढ़ें नजर आए.

आज यह रहे सब्जियों के दाम

सब्जियांदाम (प्रति किलो)
तोरई 30 से 40 रुपये
नींबू 80 से 100 रुपये
लहसुन 70 से 80 रुपये
टमाटर 75 से 80 रुपये
घुइयां 20 से 25 रुपये
फूलगोभी 70 से 80 रुपये
बंद गोभी 40 से 50 रुपये
बैंगन 25 से 30 रुपये
शिमला मिर्च 70 से 80 रुपये
हरी मिर्च 80 से 100 रुपये
कटहल 20 से 25 रुपये
प्याज 30 से 35 रुपये
लोबिया 70 से 80 रुपये
बीन 70 से 80 रुपये
चौलाई साग 20 से 25 रुपये
परवल 40 से 50 रुपये
कद्दू 25 से 30 रुपये
लौकी 15 से 20 रुपये
अदरक 50 से 60 रुपये
चुकंदर 40 से 50 रुपये
करेला 30 से 40 रुपये
ग्वार 30 से 40 रूपये
कुंदरू 30 से 40 रुपये
आलू 17 से 20 रुपये
गाजर 60 से 80 रुपये
पुदीना 70 से 80 रुपये
भिंडी 30 से 40 रुपये
हरी धनिया 150 से 200 रुपये
खैराबादी बंडा 20 से 30 रुपये
चिचिंडा 50 से 60 रुपये
देसी बंडा 10 से 20 रुपये

आज फलों के फुटकर भाव

फलदाम प्रति किलो
संतरा 50 से 60 रुपये
मौसमी 50 से 60 रुपये
सेब 120 से 140 रुपये
अनार 40 से 50 रुपये
केला 40 से 50 रुपये (प्रति दर्जन)
तरबूज 30 से 40 रुपये
खरबूजा 60 से 70 रुपये
आम दशहरी 25 से 30 रुपये
लीची 100 से 120 रुपये
अमरूद 40 से 50 रुपये
नारियल 30 से 40 रुपये (प्रति पीस)
नासपाती 30 से 40 रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details