उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए, आज क्या हैं सब्जियों और फलों के फुटकर भाव... - सब्जियों के रेट

राजधानी लखनऊ की सब्जी मंडियों में मौसमी और हरी सब्जियों की आवक बढ़ने से इनके फुटकर कीमतों में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं आलू, प्याज और फलों के दामों में थोड़ी तेजी आई है. जानें, आज मंडी में क्या हैं सब्जियों और फलों के दाम....

सब्जियों के दाम
सब्जियों के दाम

By

Published : Apr 16, 2021, 7:53 AM IST

लखनऊ: राजधानी की दुबग्गा सब्जी मंडी और नवीन गल्ला मंडी में हरी सीजनल सब्जियों की आवक बढ़ी है. इसकी वजह से हरी और सीजनल सब्जियां सस्ती होने लगी हैं, जिससे ग्राहक राहत महसूस कर रहे हैं. हालांकि कुछ सब्जियों के दाम स्थिर बने हुए हैं. लौकी, तोरई, कद्दू, खीरा, ककड़ी जैसी तमाम सीजनल सब्जियों के दाम कम हुए हैं, जबकि आलू और प्याज की कीमतों में फिर से तेजी देखी जा रही है. तापमान और नवरात्र की वजह से हरी सब्जियों और फलों की मांग बढ़ रही है. बढ़ती मांग के हिसाब से मंडियों में फलों का कम स्टॉक पहुंच रहा है, लिहाजा फलों के दामों में वृद्धि देखी जा रही है.

मंडियों में आज सब्जियों का ये है रेट

सब्जियांफुटकर दाम
प्याज 20 से 25 रुपये प्रति किलो
आलू 10 से 15 रुपये प्रति किलो
टमाटर 10 से 15 रुपये प्रति किलो
फूलगोभी 10 से 15 रुपये प्रति किलो
बंद गोभी 10 से 15 रुपये प्रति किलो
बैंगन 20 से 30 रुपये प्रति किलो
शिमला मिर्च 40 से 50 रुपये प्रति किलो
हरी मिर्च 50 से 60 रुपये प्रति किलो
कटहल 40 से 45 रुपये प्रति किलो
भिंडी 40 से 50 रुपये प्रति किलो
चुकंदर 30 से 35 रुपये प्रति किलो
पालक 30 से 40 रुपये प्रति किलो
हरी धनिया 50 से 60 रुपये प्रति किलो
गाजर 15 से 20 रुपये प्रति किलो
परवल 50 से 60 रुपये प्रति किलो
कद्दू 15 से 20 रुपये प्रति किलो
लौकी 15 से 20 रुपये प्रति किलो
अदरक 40 से 60 रुपये प्रति किलो
करेला 50 से 60 रुपये प्रति किलो
खीरा 20 से 25 रुपये प्रति किलो
मूली 15 से 20 रुपये प्रति किलो
तोरई 40 से 50 रुपये प्रति किलो
ककड़ी 40 से 50 रुपये प्रति किलो
नींबू 90 से 100 रुपये प्रति किलो
लोबिया फली 25 से 30 रुपये प्रति किलो
भसीड़ा 100 से 120 रुपये प्रति किलो
पुदीना 30 से 40 रुपये प्रति किलो
कुंदरू 30 से 40 रुपये प्रति किलो
घुईया 40 से 50 रुपये प्रति किलो


ये हैं फलों के दाम

फल फुटकर दाम
सेब 120 से 140 रुपये प्रति किलो
संतरा 130 से 150 रुपये प्रति किलो
अंगूर 80 से 90 रुपये प्रति किलो
अमरूद 40 से 50 रुपये प्रति किलो
काला अंगूर 70 से 80 रुपये प्रति किलो
केला 40 से 60 रुपये प्रति दर्जन
पपीता 40 से 50 रुपये प्रति किलो
अनार 130 से 150 रुपये प्रति किलो
अनानास 40 से 45 रुपये प्रति पीस
स्ट्रॉबेरी 180 से 200 रुपये प्रति डिब्बा
कीवी फल 40 से 45 रुपये प्रति पीस
नारियल 30 से 40 रुपये प्रति पीस
तरबूज 20 रुपये प्रति किलो
खरबूज 40 से 45 रुपये प्रति किलो
किन्नू 70 से 80 रुपये प्रति किलो

ABOUT THE AUTHOR

...view details