लखनऊ:उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ समेत पूर्वी और पश्चिमी जिलों में हो रही बारिश व चल रही हवाओं ने लोगों को घरों में रहने पर मजबूर किया है. गुरुवार को दिन भर हुई रिमझिम बारिश से ठंडक में बढ़ोतरी हुई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 9 जनवरी तक उत्तर प्रदेश में मौसम ऐसे ही बने रहने की संभावना है.
शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में सुबह से ही बारिश शुरू हो गई जो कि रुक रुक कर पूरे दिन भर होती रही. दिनभर बादल छाए रहने व बारिश होने से मौसम बारिश के महीनों जैसा हो गया. हल्की बारिश होने के कारण गलियों में कीचड़ जमा हो गया. जिससे लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं दिनभर बारिश की वजह से धूप भी नहीं निकली. जिसके कारण दिन के तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की कमी रिकॉर्ड की गई. वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में अधिक होने के कारण प्रदेशवासियों को राहत जरूर मिल रही है, लेकिन अधिकतम तापमान मे कमी दर्ज की जा रही है.
प्रमुख शहरों का तापमान
लखनऊ
राजधानी लखनऊ मे गुरुवार को दिन भर बूंदाबांदी होने की वजह से अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से लगभग 5 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यता बादल छाए रहेंगे. गरज चमक के साथ कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है सुबह व शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा. अधिकतम तापमान 16 व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.