लखनऊ: उत्तर प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में है. अभी हाल फिलहाल प्रदेशवासियों को ठंडक से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर प्रदेश में उत्तरी पश्चिमी हवाएं चल रही है, जिससे कुछ इलाकों में शीत लहर भी चल रही है. मौसम विज्ञान विभाग द्वारा पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कही कही घना तो कही हल्का कोहरा गिरने की चेतावनी दी है.
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 5 जनवरी से उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में बारिश होने की संभावना है और 6 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर भी बारिश हो सकती है. आसमान में बादल छाए होने और हवा चलने के कारण मौसम काफी सर्द हो गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अलाव जलाकर ठंड से बचाव कर रहे हैं, वहीं शहरी क्षेत्र में भी अलाव की व्यवस्था की गई है. रविवार को उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा जिला रहा, जहां पर न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
प्रमुख शहरों का तापमान
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में रविवार को न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को राजधानी लखनऊ में सुबह व शाम के समय हल्का कोहरा रहेगा. आसमान साफ रहेंगे, अधिकतम तापमान 22 व न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
गोरखपुर
गोरखपुर में रविवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है.