लखनऊ:उत्तर प्रदेश में मंगलवार से शुरू हुई बारिश बुधवार को भी जारी है. राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के लगभग 20 जिलों में मंगलवार दोपहर से ही बादल छाए रहे. कोहरा के साथ धुंध भी छाई रहने से दिन में ही विजिबिलिटी कम हो गई. मंगलवार को शुरू हुई हल्की बारिश बुधवार को भी जारी है. मौसम विभाग के अनुसार इस वर्ष तक मौसम ऐसा ही रहेगा. अभी 3 दिनों तक बारिश के साथ बादल छाए रहेंगे. बादल छाए रहने व बारिश होने से गलन भरी ठंड बढ़ेगी. अधिकतम तापमान में और गिरावट आएगी धूप निकलने की संभावना कम है.
राजधानी लखनऊ में मंगलवार सुबह से ही शुरू हुई बूंदाबांदी व बादल छाए रहने के कारण ठंडक में इजाफा हुआ. दिन में धूप न निकलने से अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. राजधानी लखनऊ के अलावा कानपुर, हरदोई, उन्नाव, प्रयागराज, झांसी, हमीरपुर, वाराणसी, कौशांबी में बादल छाए रहने के कारण उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में तापमान में बड़ी गिरावट रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 3 दिनों तक बारिश जारी रहेगी. इस साल के बचे हुए दिनों में धूप निकलने की संभावना बहुत ही कम है.
इन जिलों में हुई बारिश
मंगलवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई. यहां पर 23.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा प्रयागराज 6.6, सुलतानपुर में 1, झांसी में 7, हमीरपुर में 3 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. लखनऊ, हरदोई, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, रायबरेली, आगरा व अलीगढ़ जिलों में भी बारिश जारी है.
प्रमुख शहरों का तापमान
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम में आद्रता अधिकतम 93 और न्यूनतम 75 फीसदी रही. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यतः आसमान में बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 15 व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
गोरखपुर
मंगलवार को गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.