लखनऊ:मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश पूर्वी और पश्चिमी जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की चेतावनी जारी की है. मंगलवार और बुधवार को उत्तर प्रदेश के लगभग 20 जिलों में बादल छाए रहेंगे. बारिश के साथ-साथ ओले गिरने से आने वाले दिनों में ठंडक बढ़ेगी. पहाड़ों पर चल रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश के मौसम में परिवर्तन हुआ है. इस परिवर्तन का असर राजधानी लखनऊ समेत लगभग 20 जिलों में देखने को मिलेगा. मौसम विज्ञान विभाग द्वारा लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, रायबरेली, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, फर्रुखाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, चित्रकूट, बांदा और सीतापुर जिले में 24 घंटे के अंदर बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है.
राजधानी समेत पूरे उत्तर प्रदेश में इस बार अभी तक 4-6 दिनों को छोड़कर कड़ाके की ठंड नहीं पड़ी है. ज्यादातर जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य बने हुए हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम सामान्य है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बारिश व ओले गिरने से तापमान में कमी दर्ज की जाएगी. अभी तक कोहरे का प्रकोप भी लोगों को नहीं झेलना पड़ा है। बारिश के बाद मौसम में नमी होने की वजह से कोहरा भी अपना असर दिखाना शुरू कर देगा.
प्रमुख शहरों का तापमान
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में सोमवार को न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से लगभग 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी लखनऊ में बादल छाए रहेंगे. कई जगहों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है. अधिकतम तापमान 21 व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है.