उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Weather Update: दो दिन बारिश की संभावना, पारा नीचे गिरने से रातें होगीं सर्द

यूपी में मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की संभावना के कारण नए साल से पहले शीत लहर की संभावना है. इसके अलावा 5 जनवरी तक तापमान में ज्यादा गिरावट हो सकती है. इसकी बानगी 26 दिसंबर से मौसम में बदलाव होने के साथ ही दिखने लगा है.

यूपी मौसम का हाल.
यूपी मौसम का हाल.

By

Published : Dec 27, 2021, 7:34 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में ठंड से थोड़ी राहत मिली है और तापमान काफी तेजी से ऊपर चढ़ा है. पिछले 2 दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि क्रिसमस के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है. जिसका असर यूपी में पड़ेगा और कई शहरों में बादल छाने लगेंगे और इसके बाद बारिश भी होगी. साल के अंतिम दिन तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है. इस बीच कोहरा या धुंध का कहर जारी है, जिसकी वजह से दृश्यता कम रहेगी.

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की संभावना के कारण नए साल से पहले अब शीत लहर की संभावना नहीं है. इसके अलावा 5 जनवरी तक तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं होगी. इस दौरान तापमान सामान्य या इससे ज्यादा रहेगा. ठंड के साथ-साथ कोहरा और प्रदूषण ने लोगों को परेशान कर रखा है.

जानें, कैसा रहेगा आज यूपी के बड़े शहरों के मौसम?

लखनऊ

लखनऊ में अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिन में मौसम साफ रहेगा, लेकिन सुबह कोहरा और धुंध छाई रहेगी. आज से आसमान में बादल छाने की संभावना है.

वाराणसी

वाराणसी में मैक्सिमम तापमान 25 और मिनिमम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दिन में मौसम साफ रहने का अनुमान है लेकिन कोहरा और धुंध छाई रहेगी. आज से यहां के मौसम में भी परिवर्तन होगा और बादल छाने के साथ-साथ बारिश की संभावना है.

प्रयागराज

प्रयागराज में आने वाले दिनों में मौसम लखनऊ और वाराणसी की तरह ही रहने वाला है. आज सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. दिन में आसमान साफ रहेगा. मैक्सिमम तापमान 25 और मिनिमम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोरखपुर

गोरखपुर में मैक्सिमम तापमान 24 और मिनिमम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. बाद में मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार कल से यहां के मौसम में भी बदलाव होगा. बादल के साथ बारिश होने की भी संभावना है.

मेरठ

मेरठ में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. कोहरा और धुंध की वहज से दृश्यता कम रहेगी. आज मैक्सिमम तापमान 21 और मिनिमम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह-सुबह कोहरा देखने को मिल रहा है. जबकि दिन में मौसम साफ हो जाएगा.

आगरा

आगरा में मैक्सिमम तापमान 22 और मिनिमम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध रहने का बाद मौसम साफ हो जाएगा. आगरा में कल से बारिश की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details