लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. गुरुवार को सोनभद्र जिले का चुर्क इलाका सबसे अधिक ठंडा रहा. यहां सबसे न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 6 डिग्री कम है.
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों में घने कोहरे के साथ शीतलहर का प्रकोप चल रहा है. राजधानी लखनऊ में दो दिन से सुबह-शाम घना कोहरा छाया रहा. घने कोहरे के कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. शुक्रवार की सुबह 9:00 बजे तक सड़कों पर घना कोहरा छाया रहा है, जिसके कारण मॉर्निंग वॉक, ड्यूटी पर जाने वाले और जरूरी काम से बाहर निकले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
राजधानी लखनऊ में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री कम है. वहीं अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया अभी कुछ दिन और लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलेगी. सुबह और शाम के तापमान में गिरावट जारी रहेगी. पिछले तीन दिनों से बढ़ती सर्दी की वजह उत्तरी पश्चिमी हवाएं तेज हुई हैं, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट आ रही है. हालांकि दो दिन बाद शीतलहर से लोगों को राहत मिलने के संकेत मौसम वैज्ञानिक ने दिए हैं. वहीं मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 10 दिनों में प्रदेश में बारिश के आसार नहीं होने के बात कही है.
जानिए, शुक्रवार को अपने शहर का अनुमानित तापमान
शहर का नाम | न्यूनतम तापमान |