लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल हैं. इन दिनों कोहरे के कारण सूर्यदेव नहीं निकल रहे हैं. बुधवार को सुबह देर से धूप तो निकली, लेकिन सर्द हवाओं से धूप का असर कम रहा. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से उत्तर प्रदेश में सर्दी ने लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया. मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. आने वाले 72 घंटों में शीतलहर का प्रकोप और बढ़ेगा. इसके अलावा कुछ जिलों तक घना कोहरा छाया रहेगा.
राजधानी लखनऊ में बुधवार की सुबह और शाम को हल्का कोहरा छाया रहा. वहीं शीतलहर दिन में भी सर्दी का एहसास करा रही है. राजधानी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री कम है. वहीं अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस रहा. गुरुवार की सुबह राजधानी में कोहरा छाया रहा.
यहां शीतलहर का प्रकोप बढ़ने के आसार
वहीं शीतलहर को देखते हुए मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी दी है कि सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अलीगढ़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बहराइच, श्रावस्ती, हरदोई, गोंडा, बस्ती, अंबेडकर नगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, कानपुर और आसपास के क्षेत्रों में कम से कम अगले 72 घंटे कोल्ड डे के हालात बने रहेंगे. वहीं मुजफ्फरनगर, मेरठ, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई और सोनभद्र में शीतलहर का प्रकोप बढ़ने के आसार हैं.
इन जिलों में घना कोहरा छाए रहने के आसार
विभाग द्वारा जारी अलर्ट में कहा गया है कि इस अवधि में शाहजहांपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अलीगढ़, आगरा, नोएडा, गाजियाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर, खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, हरदोई, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, संतकबीरनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, कानपुर नगर और बाराबंकी में घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं.
जानिए, गुरुवार को अपने शहर का अनुमानित तापमान
शहर का नाम |