- सीरम इंस्टीट्यूट से रवाना हुई कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप
कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप महाराष्ट्र के पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से रवाना हो गई है.कोविशील्ड वैक्सीन ले जाने वाले तीन ट्रक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से पुणे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक पहुंचे. हवाई अड्डे से वैक्सीन की खुराक देश के विभिन्न स्थानों पर भेजी जाएगी. - अजीत सिंह हत्याकांड का इनामी शूटर गिरधारी दिल्ली से गिरफ्तार
राजधानी में विभूति नगर के कठौता चौराहे पर छह तारीख की रात को पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की गैंगवार में हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में वांछित एक लाख रुपये के इनामी गिरधारी विश्वकर्मा को दिल्ली पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरधारी विश्वकर्मा की गिरफ्तारी दिल्ली के उत्तरी जिला पुलिस शाहबाद डेयरी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. गिरधारी के पास से एक पिस्टल भी बरामद हुई है. - मध्य प्रदेश : जहरीली शराब पीने से आठ की मौत, दर्जनभर बीमार
मध्य प्रदेश के मुरैना जहरीली शराब पीने से दो अलग-अलग गांवों में आठ लोगों की मौत हो गई है, वहीं 12 से ज्यादा लोग हुए बीमार हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, छैरा मानपुर गांव में सात और पहवाली गांव में एक की जान चली गई है. - सड़क हादसे में केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक गंभीर रूप से घायल, पत्नी की मौत
केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद येसो नाइक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसा उत्तर कन्नड़ जिले के अंकोला में हुआ है. हादसे में उनकी पत्नी विजया और निजी सहायक (पीए) की मृत्यु हो गई है. मंत्री नाइक को गोवा के लिए रेफर किया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर पीएम मोदी ने गोवा के सीएम ने बात की है. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से बात की और उन्हें बेहतर उपचार प्रदान करने के लिए कहा. साथ ही कहा कि यदि आवश्यकता हुई तो केंद्रीय मंत्री नाइक को दिल्ली लाया जा सकता है. सीएम सावंत अस्पताल पहुंच चुके हैं. - राष्ट्रीय युवा दिवस : युवा पीढ़ी के लिए क्यों खास हैं विवेकानंद
प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर यूथ अफेर्यस और स्पोर्टस मंत्रालय 24वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव (NYF) 2021 का आयोजन करेगा. वह भारत के प्रति बेहद देशभक्त थे और उन्हें भारत में दर्शन के योगदान के लिए नायक माना जाता है. - मिशन शक्ति : आज से शुरू होगा दूसरा चरण, स्कूलों में बेटियों को किया जाएगा जागरूक
बेटियों को जागरूक करने और उनके लिए सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है. माध्यमिक शिक्षा विभाग भी प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक कर रहा है. मिशन शक्ति अभियान के सुचारू एवं नियमित क्रियान्वयन के अंतर्गत 12 से 23 जनवरी तक प्रदेश में समस्त बोर्डों के सभी माध्यमिक विद्यालयों में विशेष अभियान संचालित किया जाएगा. - गायत्री प्रजापति पर FIR दर्ज कराने वाले के बेटे पर बदमाशों ने किया हमला
राजधानी लखनऊ में अज्ञात बदमाशों ने देर रात पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर एफआईआर दर्ज कराने वाले ब्रज भवन चौबे के बेटे पर हमला कर दिया. ब्रज भवन चौबे का आरोप है कि आधा दर्जन बदमाशों के इस हमले में उनका छोटा बेटा घायल हुआ है, जिसको अस्पताल भी भेजा गया है. वहीं पुलिस ने इसे आपसी विवाद बताया है. - सोमनाथ भारती जैसे नेताओं के लिए उत्तर प्रदेश में प्रतिबंध है : मोहसिन रजा
उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती द्वारा सीएम योगी पर अमर्यादित टिप्पणी किए जाने से नाराज होकर उन पर स्याही फेंकी गई. फिर उनको गलत टिप्पणी के आरोप में जेल भेज दिया गया, जिससे यूपी की सियासत गर्मा गई है. इस घटना को लेकर यूपी सरकार के राज्यमंत्री मोहसिन रजा का भी बयान सामने आया है. मोहसिन रजा ने कहा कि सोमनाथ भारती जैसे नेता जो आम आदमी पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री रहे है, ऐसे लोगों के लिए उत्तर प्रदेश प्रतिबंधित है. - LAC पर 'कांपी' चीनी सेना, 10 हजार सैनिकों को वापस बुलाया
भारत और चीन के बीच मई के महीने से जारी विवाद में बड़ी खबर सामने आई है. सरकारी सूत्रों ने बताया है कि चीनी सेना (पीपुल्स लिबरेशन आर्मी) ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास गहराई वाले क्षेत्रों से लगभग 10,000 सैनिकों को वापस बुलाया है. - विधान परिषद चुनाव: पहले दिन दाखिल नहीं हुआ कोई पर्चा
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 12 सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए नामांकन के पहले दिन 18 नामांकन पत्र लिए गए. नामांकन पत्रों की जांच के लिए 19 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई है. वहीं 21 जनवरी तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
अजीत सिंह हत्याकांड का इनामी शूटर गिरधारी दिल्ली से गिरफ्तार...मध्य प्रदेश में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत...सड़क हादसे में केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक गंभीर रूप से घायल, पत्नी की मौत...पढ़ें अब तक की अन्य बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें.