- जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. शोपियां में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. यह जानकारी कश्मीर जोन की पुलिस की ओर से दी गई है. बताया जा रहा है कि अभी भी आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है. - बरेली से मथुरा जा रही बस पलटी, 14 यात्री घायल
बरेली से मथुरा दर्शन को निकले लोगों की बस यूपी के हाथरस में सिकंदराराऊ रोड पर भैरों मंदिर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में सवार 14 यात्री घायल हो गए. पुलिस व आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को बस से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचा. घायलों में एक महिला की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है. - लखनऊ: पुलिस मुख्यालय से 56 पुलिस अफसरों का हुआ तबादला
लखनऊ के पुलिस मुख्यालय से सोमवार को 56 सीओ स्तर के अधिकारियों तबादले का आदेश जारी हुआ है. पंचायत चुनाव को देखते हुए आज यह बड़े पैमाने पर एक ही जगह लंबे समय से जमे हुए अधिकारियों का तबादला हुआ है. वहीं इसके पहले अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के 10 अधिकारियों का तबादला बीते रविवार को हुआ था. - लद्दाख गतिरोध : इस सप्ताह मिल सकते हैं भारत-चीन के कमांडर
इस सप्ताह भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की वार्ता हो सकती है. बता दें कि दोनों देशों के बीच पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर करीब एक वर्ष से तनाव चल रहा है. इसी के चलते बड़ी संख्या में दोनों देशों के सैनिकों को विवादित क्षेत्र में तैनात किया गया था. हालांकि, अब दोनों तरफ से उनको पीछे हटाने का प्रयास चल रहा है. - ट्रांसपोर्ट सेक्टर पर साइबर अटैक की आशंका, परिवहन मंत्रालय ने किया सतर्क
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने भारतीय परिवहन क्षेत्र पर साइबर हमला होने के संभावित खतरे को देखते हुये भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई), राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के साथ ही वाहन विनिर्माता कंपनियों को भी सतर्क किया है. - ज्ञानवापी मामले में पुरातात्विक सर्वेक्षण के प्रार्थना पत्र पर आज होगी सुनवाई
वाराणसी सिविल जज (सीनियर डिवीजन फास्टट्रैक कोर्ट) में ज्ञानवापी मामले में पुरातात्विक सर्वेक्षण के प्रार्थना पत्र पर आज यानि सोमवार को सुनवाई होगी. वहीं 20 मार्च को कोर्ट में अंजुमन इंतजामिया मसाजिद की ओर से प्रार्थना पत्र देकर कोर्ट से समय मांगा गया था. सिविल जज (सीनियर डिवीजन फास्टट्रैक) ने सुनवाई के लिए 22 मार्च की तिथि मुकर्रर की है. - श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में आज होगी सुनवाई
श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद को लेकर मथुरा की अदालत में आज फिर सुनवाई होगी. पिछले साल 25 सितंबर को श्री कृष्ण जन्मस्थान के मालिकाना हक परिसर को मस्जिद मुक्त बनाने की मांग को लेकर पांच अधिवक्ताओं ने कोर्ट में याचिका डाली थी. - चित्रकूट में जहरीली शराब से हुईं मौतों के मामले में जिला आबकारी अधिकारी समेत चार निलंबित
चित्रकूट में राजापुर थाना क्षेत्र के खोपा गांव में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इन मौतों की गूंज राजधानी लखनऊ तक पहुंची तो अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी ने जिला आबकारी अधिकारी समेत चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया. इनमें जिला आबकारी अधिकारी चतर सेन, आबकारी निरीक्षक अशरफ अली सिद्दीकी, आबकारी आरक्षी सुशील कुमार पांडे और संदीप मिश्रा शामिल हैं. उनके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं. - प्रधानपति मुक्त अभियान की शुरुआत, महिलाओं को लीडरशिप देने की वकालत
पंचायतों में निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों को लीडरशिप का अवसर प्रदान करना, उन्हें सशक्त बनाना और पति के वर्चस्व को सीमित करने के मकसद से प्रधानपति मुक्त जागरूकता अभियान की झांसी में रविवार को शुरुआत हुई. इस दौरान कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. - बेहतर कल के लिए करना होगा पानी का सही उपयोग
ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते खतरे के अलावा दुनिया को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसमें चिंता का एक प्रमुख मुद्दा पानी की कमी है. बढ़ती हुई आबादी और संसाधनों के अधिक उपभोग के साथ-साथ पानी की कमी, एक प्रमुख समस्या के रूप में सामने आ रहा है. भारत भी उन देशों में शामिल है जिसे आने वाले वर्षों में पानी की कमी से जूझना पड़ सकता है. रिपोर्टों के मुताबिक, चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका की तुलना में भारत अधिक भूजल का उपयोग कर रहा है. संयुक्त राष्ट्र संगठन पानी की कमी के इस मुद्दे को उजागर करने के लिए प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को 'विश्व जल दिवस' मनाता है.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - up important news
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर...बरेली से मथुरा जा रही बस पलटी, 14 यात्री घायल...यूपी पुलिस मुख्यालय से 56 पुलिस अफसरों का हुआ तबादला...श्रीकृष्ण जन्मभूमि और ज्ञानवापी मामले में आज होगी सुनवाई...पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें.