- पीएम मोदी को सेरावीक वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण लीडरशीप पुरस्कार से नवाजा जाएगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज कैम्ब्रिज एनर्जी रिसर्च एसोसिएट्स वीक (सेरावीक) के वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण लीडरशीप पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. सम्मान समारोह में प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होंगे. - गोरखपुर को आज 131 करोड़ की सौगात देंगे सीएम योगी, इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण
सीएम योगी आज गोरखपुर पहुंचेंगे. यहां वह दोपहर 11 बजे विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. रामगढ़ ताल के दिग्विजय नाथ पार्क में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर को 131 करोड़ की परियोजनाओं को तोहफा देंगे. शाम 4 बजे वह अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. - अलीगढ़ में आज अखिलेश यादव किसान महापंचायत को करेंगे संबोधित
अलीगढ़जिले में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी अलीगढ़ के टप्पल में किसान महापंचायत करने जा रही है, जिसमें सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शामिल होंगे. यहां अखिलेश यादव किसानों को संबोधित करेंगे. सपा कार्यकर्ताओं ने महापंचायत की सभी तैयारियां पूरी करली है. - क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के शीर्ष 100 में 12 भारतीय संस्थान
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स के ग्यारहवें संस्करण में विषय के आधार पर 12 प्रमुख भारतीय विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों ने अपने-अपने विषय में शीर्ष 100 स्थान हासिल किए. कुल मिलाकर शीर्ष 100 स्थानों में 35 भारतीय के कार्यक्रमों को शामिल किया गया. यह संख्या साल 2020 के संस्करण की तुलना में एक कम है. ये रैंकिंग्स चार मार्च को वैश्विक उच्च शिक्षा परामर्शदाता क्यूएस क्वाक्वेरीली साइमंड्स की ओर से जारी की गईं. - प.बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 : राजनीतिक पार्टियों की 'गिरफ्त' में फिल्मी सितारे
अधिक से अधिक लोगों तक बहुत कम समय में अपना संदेश पहुंचाने के लिए राजनीतिक पार्टियां अक्सर फिल्मी सितारों का सहारा लेती हैं. और बात जब चुनाव की हो, तो यह सौ फीसदी सच होता है. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में इन दिनों सितारों का कुछ ऐसा ही 'खेल' चल रहा है. हर दिन कोई न कोई फिल्मी स्टार किसी न किसी पार्टी में शामिल हो रहा है. ये अलग बात है कि इससे उन पार्टियों को कितना फायदा होगा, चुनाव परिणाम के बाद ही यह पता चल पाएगा. आइए एक नजर डालते हैं तृणमूल, भाजपा और वाम दलों में शामिल कुछ प्र्मुख सितारों पर. - धमकियों से परेशान रेप पीड़िता ने की आत्महत्या
संभल जिले के बहजोई थाना क्षेत्र में दलित रेप पीड़िता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. एक साल पहले पड़ोस के ही युवक ने युवती के साथ रेप किया था. आरोपी युवक जेल में बंद हैं. आरोप है कि आरोपी युवक के परिजन रेप पीड़िता के परिवार पर समझौता करने का दबाव बना रहे थे. - डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए ईटीवी भारत को मिला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार
ईटीवी भारत ने आज एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की. डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए उसके कवरेज को पुरस्कृत किया गया है. वान-इंफ्रा साउथ एशियन डिटिजटल मीडिया अवार्ड्स 2020 द्वारा बेस्ट प्रोजेक्ट इन न्यूज लिटरेसी कैटगरी के लिए ईटीवी भारत को यह अवार्ड दिया गया है. - छल कपट का व्यवहार कर रही दिल्ली सरकार : मनोज तिवारी
भाजपा सांसद मनोज तिवारी बलिया के रसड़ा में एक निजी विद्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "दिल्ली सरकार की कथनी और करनी में अंतर है. पिछले 5 सालों में 4 लाख 98 हजार बच्चे फेल हुए हैं." - पीलीभीत के तीन युवकों पर नेपाल पुलिस ने चलाई गोली, एक की मौत
यूपी के पीलीभीत से नेपाल घूमने गए तीन युवकों पर नेपाल पुलिस ने किसी बात पर बहस होने पर गोली चला दी. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. वहीं एक युवक इंडो-नेपाल सीमा को पार कर भारत में प्रवेश कर गया. वहीं तीसरे युवक के बारे में अभी तक कोई सूचना नहीं मिल पाई है. घटना की जानकारी मिलने पर बॉर्डर पर फोर्स तैनात कर दी गई है. - यूपी में जीएसटी ट्रिब्यूनल के गठन पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने केंद्र सरकार और जीएसटी काउंसिल द्वारा कोर्ट की अनुमति के बिना उत्तर प्रदेश में जीएसटी अपीलेट ट्रिब्यूनल के गठन पर अंतरिम रोक लगा दी है. न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई 15 मार्च को होगी. इससे पहले हाईकोर्ट ने बुधवार को एजूकेशन ट्रिब्यूनल के गठन पर भी रोक लगा दी थी.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें
पीएम मोदी को सेरावीक वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण लीडरशीप पुरस्कार से नवाजा जाएगा...गोरखपुर को आज 131 करोड़ की सौगात देंगे सीएम योगी...अलीगढ़ में आज अखिलेश यादव किसान महापंचायत को करेंगे संबोधित...संभल में धमकियों से परेशान रेप पीड़िता ने की आत्महत्या...पढ़ें अब तक की अन्य बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें.