- मुख्तार अंसारी गैंग के दो शूटर मुठभेड़ में ढेर, रांची के जेलर को मारने की ली थी सुपारी
प्रयागराज जिले में एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसके बाद एसटीएफ की जवाबी फायारिंग में दो शातिर बदमाश मारे गए. मारे गए दोनों बदमाशों के ऊपर इनाम घोषित था. मुठभेड़ में ढेर हुए दोनों बदमाश मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी गैंग के शूटर थे. इन दिनों ये दोनों प्रयागराज के पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिलीप मिश्रा के संपर्क में थे. - CM योगी आज करेंगे खाद कारखाने का निरीक्षण, केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा भी रहेंगे मौजूद
यूपी के गोरखपुर में 7 हजार करोड़ से 600 एकड़ क्षेत्रफल में खाद कारखाने का निर्माण किया जा रहा है. इस खाद कारखाने का निरीक्षण करने केंद्रीय उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा के साथ सीएम योगी आज गोरखपुर पहुचेंगे. इस दौरान खाद परिसर में पानी की जरूरत को पूरा करने के लिए कोरियन तकनीक से बनाए गए हवा से भरे डैम का भी केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री निरीक्षण करेंगे. - नर्तकी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, लापरवाही बरतने पर पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
गोरखपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने एक नाबालिग नर्तकी को अगवाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना जब उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आई तो संज्ञान लेते हुए एडीजी, आईजी और एसएसपी सभी थाने पहुंच गए. वहीं, घटना को छिपाने वाले चौकी प्रभारी और ड्यूटी पर मौजूद सिपाही को तत्काल निलंबित करते हुए उनके खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. - भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, उम्मीदवारों की पहली सूची हो सकती है जारी
आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर उम्मीदवारों के नामों की पहली सूची को अंतिम रूप देने के लिए को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं के मौजूद रहने की संभावना है. - मुलायम सिंह यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली, युवाओं को विधानसभा चुनाव 2022 के लिए दिये टिप्स
एसपी के राष्ट्रीय संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने प्रदेश मुख्यालय में कई जिलों से बड़ी संख्या में आये युवा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने सभी को विधानसभा चुनाव 2022 के लिए टिप्स दिये. युवा एसपी नेताओं ने कहा कि वे पार्टी के संरक्षक हैं, उनकी टिप्स से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी. - सांसद पुत्र गोलीकांड: पुलिस ने एफआईआर में किया खेल
बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे द्वारा खुद पर गोली चलवाने के मामले में दर्ज एफआईआर से छेड़छाड़ की बात कही जा रही है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि मडियांव थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर राधेश्याम मौर्य ने मामले में जो मुकदमा दर्ज कराया है. उसमें लाइसेंसी पिस्टल का जिक्र ही नहीं है. एफआईआर में सब इंस्पेक्टर ने घटना में अवैध फैक्ट्री मेड.32 बोर की देशी पिस्टल दिखाया है. - पोखरण में युद्धाभ्यास के दौरान आगरा का लाल शहीद
जैसलमेर के लाठी पोखरण में चल रहे युद्धाभ्यास के दौरान मंगलवार रात चाहर बाटी का लाल शहीद हो गया. वह बीएसएफ के सिपाही थे. सूचना मिलते ही गांव सहित आस-पास के क्षेत्रों में शोक की लहर है. गुरुवार को शहीद का पार्थिव शरीर गांव पहुंचेगा. - 'बंगाल के 37 फीसदी मौजूदा विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले'
पश्चिम बंगाल में होने विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों पूरे दमखम के साथ जुट गई है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच एक अध्ययन में बड़ा खुलासा हुआ है. अध्ययन में कहा है कि बंगाल के 37 फीसदी मौजूदा विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. - बदमाशों ने छात्रा को मारी गोली, हालत गंभीर
यूपी के मेरठ में थाना ब्रह्मपुरी इलाके के माधवपुरम में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगने से कोमल मिश्रा नाम की छात्रा घायल हो गई. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. - सांसद साक्षी महाराज ने रसोई गैस सिलेंडर की मंहगाई को लेकर कही ये बातें
बीजेपीसांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर महंगाई को लेकर विरोधियों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि देश में कोई मंहगाई नहीं है और ना मैं इसे मानता हूं, लेकिन विरोधी बेवजह अफवाह उड़ा रहे हैं. उन्हें भी याद करना चाहिए जब उन्हें गैस का सिलेंडर साढ़े 12 सौ रुपये में लेना पड़ता था और उसके लिए लंबी लाइन भी लगानी पड़ती थी.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
मुख्तार अंसारी गैंग के दो शूटर मुठभेड़ में ढेर, रांची के जेलर को मारने की ली थी सुपारी...नर्तकी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, लापरवाही बरतने पर पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज...भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज...गोरखपुर खाद कारखाने का निरीक्षण करने जाएंगे सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा...पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें .