- आजादी का अमृत महोत्सव से जुड़े कार्यक्रमों का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम से पदयात्रा (स्वतंत्रता मार्च) को हरी झंडी दिखाएंगे और आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित अमृत महोत्सव से संबंधित कई कार्यक्रमों का उद्घाटन करेंगे. - आज ही के दिन महात्मा गांधी ने शुरू किया था 'दांडी मार्च', जानिए इतिहास
भारत की स्वतंत्रता के लिए कई सत्याग्रह और आंदोलन हुए. स्वतंत्रता सेनानियों ने देश को आजाद कराने के लिए जो बलिदान दिया है उसका इतिहास में विशेष स्थान है. बता दें कि आजादी का आंदोलन आज भी उतना ही प्रेरक है. भारत के स्वतंत्रता संग्राम में देश को आजाद कराने के लिए दो तरह के आंदोलन हुए. एक अहिंसक आंदोलन और दूसरा सशस्त्र क्रांतिकारी आंदोलन. - आजादी की 75वीं वर्षगांठ: अमृत महोत्सव के लिए काकोरी पहुंचेंगे सीएम योगी
काकोरी के बाज नगर स्थित शहीद स्मारक पर आज आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. इस अवसर पर सीएम योगी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. थोड़ी देर बाद कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. - ममता बनर्जी की चिकित्सा रिपोर्ट संतोषजनक, स्वास्थ्य स्थिति में मामूली सुधार
नंदीग्राम में कथित हमले में चोटिल हुईं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की स्वास्थ्य स्थिति में मामूली सुधार हुआ है और वह स्थिर हैं. सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में उनका उपचार कर रहे डॉक्टरों ने यह जानकारी दी. डॉक्टरों ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस की 66 वर्षीय प्रमुख की विभिन्न जांचें की गई थीं जिनकी रिपोर्ट संतोषजनक हैं और इलाज से उन्हें लाभ हो रहा है. - 'क्वाड' सम्मेलन में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में कोविड-19 टीके की आपूर्ति पर प्रमुखता से होगी वार्ता
'क्वाड' ढांचे के तहत आज पहले शिखर सम्मेलन में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के नेता हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर विचार-विमर्श करेंगे और महामारी से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए कोविड-19 के टीके की आपूर्ति को लेकर पहल पर ध्यान केंद्रित करेंगे. सूत्रों ने इस बारे में बताया. - पीएफआई सदस्य को आज मथुरा लेकर पहुंचेगी एसटीएफ
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पीएफआई कमांडर अंसद बदरुद्दीन और फिरोज खान की पुलिस अभिरक्षा रिमांड अवधि आज दोपहर 12:00 बजे पूरी होने के बाद नोएडा एसटीएफ की टीम मथुरा लेकर पहुंचेंगे. पीएफआई के दोनों सदस्यों को पिछले दिनों लखनऊ में विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया था. न्यायालय से पीसीआर अनुमति मिलने के बाद पूछताछ शुरू की. - शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने वसीम रिजवी की याचिका की निंदा की
शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी के सुप्रीम कोर्ट में कुरान की 26 आयतों को हटाए जाने को लेकर दाखिल की गई याचिका पर अब विवाद गहराता जा रहा है. वसीम रिजवी के इस कदम से शिया और सुन्नी दोनों ही फिरकों में जबरदस्त नाराजगी दिख रही है. शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने इस याचिका पर वसीम रिजवी की निंदा करते हुए कहा कि कुरान से एक शब्द भी नहीं हटाया जा सकता. - महिला को बंधक बनाकर तीन दिन तक दुष्कर्म, स्कूल संचालक पर आरोप
प्रदेश के मुख्यमंत्री मिशन शक्ति और एंटी रोमियो अभियान के तहत बेटियों एवं महिलाओं की सुरक्षा के दावे कर रहे हैं. वहीं महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला थाना खरखौदा इलाके का है, जहां एक महिला को स्कूल संचालक ने अगवा कर लिया और तीन दिनों तक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. - कोरोना की चेन तोड़ने के लिए यूपी में चलेगी फोकस टेस्टिंग ड्राइव
देश के कई राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में यूपी सरकार अलर्ट हो गई है. वायरस की चेन ब्रेक करने के लिए फोकस टेस्टिंग ड्राइव चलाई जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके निर्देश दिए हैं. होली के पर्व को लेकर सरकार खास सतकर्ता बरत रही है. - गाजियाबाद के मेडिकल प्रोडक्ट फैक्ट्री में भीषण आग, 14 मजदूर झुलसे
साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई. फैक्ट्री में मौजूद 14 मजदूर झुलस गए. घायलों में 2 महिलाएं और एक बच्चा भी बताया जा रहा है. दमकल की 10 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण पाया. फैक्ट्री में मेडिकल प्रोडक्ट बनाए जाते हैं. आग लगने के दौरान जोरदार धमाके की आवाज सुनी गई थी. हालांकि, आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - up important news
आजादी का अमृत महोत्सव से जुड़े कार्यक्रमों का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी...ममता बनर्जी की मेडिकल रिपोर्ट संतोषजनक, स्वास्थ्य स्थिति में मामूली सुधार...पीएफआई सदस्य को आज मथुरा लेकर पहुंचेगी एसटीएफ...पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें