- पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव : कोलकाता में प्रधानमंत्री मोदी की रैली आज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा के चुनावी अभियान को धार देने के लिए रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में रैली को संबोधित करेंगे. पीएम की रविवार की रैली को भगवा दल द्वारा इस साल फरवरी में शुरू की गई 'परिवर्तन यात्रा' का समापन कार्यक्रम माना जा रहा है. - आज तमिलनाडु और केरल के राजनीतिक दौरे पर जाएंगे अमित शाह
भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह आज तमिलनाडु और केरल के एकदिवसीय राजनीतिक दौरे पर जाएंगे, जहां वह घर-घर प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. पार्टी ने बयान जारी कर कहा कि शाह तिरुवनंतपुरम में भाजपा की केरल विजय यात्रा के समापन समारोह को भी संबोधित करेंगे. इसके अलावा वह दोनों राज्यों में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. - 20 लाख से ज्यादा कोविड वैक्सीन लगाने वाला देश का पहला राज्य बना यूपी
उत्तर प्रदेश बीस लाख से अधिक कोविड वैक्सीन लगाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. सभी जिलों में 60 साल से ऊपर के और 45 वर्ष से 59 वर्ष के बीमार व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया. शनिवार को 346 कोविड टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए, जिसमें शाम तक 22,984 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया है. - आज मेरठ आएंगी प्रियंका गांधी, किसान पंचायत को करेंगी संबोधित
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की किसान महापंचायत का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में आज यानी रविवार को प्रियंका गांधी मेरठ दौरे पर आ रही हैं. दोपहर में प्रिंयका गांधी किसान महापंचायत में पहुंचकर किसानों को संबोधित करेंगी. - राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे आज पहुंचेंगी मथुरा
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रविवार को मथुरा के दौरे पर रहेंगी. वो आज यहां अपना जन्मदिन मनाएंगी. साथ ही मथुरा के गोवर्धन पहुंच कर वह दानघाटी और ब्रज की चौरासी कोस की परिक्रमा कार द्वारा लगाएंगी. - अगर छीनी गई किसान की जमीन तो दे दूंगा पद से इस्तीफा-संजीव बालियान
उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में हिंद मजदूर किसान समिति की जनसभा को केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की पैरोकारी करते हुए किसानों को कृषि कानूनों के फायदे गिनाए वहीं विपक्ष पर भी तंज कसा. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी भी किसान की जमीन गई तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. - गंगा एक्सप्रेस-वे: जमीन अधिग्रहण ने पकड़ी रफ्तार, 575 किसानों ने किया बैनामा
गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए किसानों से जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जनपद में रफ्तार पकड़ चुकी है. शासन से जिले को 100 करोड़ रुपये और दिए गए हैं. इससे पूर्व 35 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी हुई थी. बजट मिलने के साथ ही किसानों की जमीन के बैनामे का काम भी तेज हो गया है. निबंधन कार्यालय में किसानों की आहट यह दर्शाती है कि अन्नदाता खुशी-खुशी इस प्रोजेक्ट में अपनी जमीन सौंपने को तैयार हैं. - अमोनिया गैस रिसाव से कोल्ड स्टोरेज में धमाका, दो मजदूरों की मौत
लखनऊ के इटौंजा क्षेत्र स्थित बिंदेश्वरी कोल्ड स्टोरेज में शनिवार रात अमोनिया गैस रिसाव के कारण तेज धमाके के साथ कोल्ड स्टोरेज का ऊपरी हिस्सा उड़ गया. घटना के समय मजदूर कोल्ड स्टोरेज के अंदर काम कर रहे थे. हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए. - भारत में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 18,711 नए मामले, 100 लोगों की मौत
देश में कोरोना के मामले फिर बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में भारत में संक्रमण के 18,711 नए मामले सामने आए हैं. - सपा एमएलसी वासुदेव यादव के खिलाफ कार्रवाई, आय से अधिक संपत्ति का आरोप
माध्यमिक शिक्षा विभाग के पूर्व निदेशक और वर्तमान में सपा एमएलसी वासुदेव यादव के खिलाफ योगी सरकार बड़ी कार्रवाई की गई है. आय से अधिक संपत्ति के मामले पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. विजिलेंस की जांच में आय से 97 लाख 34 हजार 600 रुपये की अधिक संपत्ति मिली है. विजिलेंस ने वायुदेव यादव को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दोषी पाते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की सिफारिश की है.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - पूर्व सीएम वसुंधरा राजे
कोलकाता में प्रधानमंत्री मोदी की रैली आज...20 लाख से ज्यादा कोविड वैक्सीन लगाने वाला देश का पहला राज्य बना यूपी...आज तमिलनाडु और केरल के राजनीतिक दौरे पर जाएंगे अमित शाह...आज मेरठ आएंगी प्रियंका गांधी, किसान पंचायत को करेंगी संबोधित...पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें.