- बांग्लादेश पहुंचे पीएम मोदी, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंचे जहां हवाई अड्डे पर उनका स्वागत उनकी समकक्ष शेख हसीना ने किया. कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद अपनी इस पहली विदेश यात्रा के दौरान वह दोनों देशों के बीच सहयोग को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. - यूपी पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, जिलेवार देखें कब कहां होगा मतदान
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी हो गई है. राज्य निर्वाचन आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 4 चरणों में चुनाव कराए जाने को लेकर औपचारिक ऐलान किया. हालांकि आज ही सुप्रीम कोर्ट में पंचायतों के आरक्षण को लेकर हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुनवाई भी है. ऐसे में उस फैसले पर भी सबकी निगाहें लगी हुई हैं. - कोरोना प्रकोप : सीएम का निर्देश, फिर से खोले जाएं कोविड अस्पताल
प्रदेश में कोरोना प्रकोप को देखते हुए सीएम योगी ने कोविड अस्पतालों को सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने गुरुवार को गाजियाबाद, लखनऊ और वाराणसी जैसे संवेदनशील जिलों के डीएम से कोरोना की स्थिति की जानकारी ली. जिन जिलों में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है, वहां अतिरिक्त सतर्कता और बाहर प्रदेशों से आने वाले लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करने के निर्देश भी दिए गए हैं. - कोरोना संक्रमित हरीश रावत की बिगड़ी तबीयत, एयर एम्बुलेंस से लाए गए दिल्ली एम्स
कोरोना वायरस संक्रमित उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तबीयत अचानक बिगड़ जाने पर उन्हें एयर एम्बुलेंस से दिल्ली के एम्स पहुंचाया गया. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की. - 4 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में एक चार साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना घटित हुई. घर के सामने जूस का ठेला लगाने वाले मासूम के साथ रेप किया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके विरूद्ध पॉक्सो और रेप की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है. - कानपुर के असीम अरुण और ए. सतीश गणेश वाराणसी के बने पहले पुलिस कमिश्नर
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नोएडा और लखनऊ के बाद दो बड़े शहरों वाराणसी और कानपुर में भी कमिश्नर प्रणाली (Commissioner System) लागू कर दी है. कैबिनेट से प्रस्ताव पास होने के बाद नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है. जिसके बाद कानपुर के असीम अरुण जबकि ए. सतीश गणेश वाराणसी के पहले पुलिस कमिश्नर होंगे. - आपराधिक मुकदमा दर्ज कर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गला नहीं घोंटा जा सकता : सुप्रीम कोर्ट
उच्चतम न्यायालय ने कहा कि आपराधिक मुकदमा दर्ज कर नागरिकों के अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गला नहीं घोंटा जा सकता है. न्यायालय ने फेसबुक पोस्ट के जरिए कथित तौर पर साम्प्रदायिक वैमनस्य फैलाने के लिए पत्रकार पैट्रिशिया मुखिम के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द कर दी. - निकिता हत्याकांड : आज सुनाई जाएगी दोषियों को सजा, फैसले से पहले जज का हुआ तबादला
निकिता तोमर हत्याकांड के ठीक 5 महीने बाद कोर्ट दोनों दोषियों को आज सजा सुनाई जाएगी. हालांकि उससे ठीक पहले मामले की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश का तबादला कर दिया गया है. सजा पर बहस के बाद न्यायाधीश ने 3:30 बजे का समय दिया है. - 300 बेड का कोविड हॉस्पिटल फिर से शुरू, स्पेशल लेबर रूम की भी व्यवस्था
बरेली जिले में एक बार फिर कोरोना मरीजों का ग्राफ बढ़ने लगा है. कोरोना के प्रकोप को देखते हुए बरेली स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर से अपनी कमर कस ली है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं के प्रसव के लिए बरेली के 300 बेड कोविड अस्पताल में लेबर रूम, आईसीयू और एक वॉर्ड बनाया है. जहां बरेली, पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर की गर्भवती कोरोना पॉजिटिव महिलाओं का प्रसव कराया जा सकेगा. - शादियों में बैंड-बाजा, डीजे और आतिशबाजी तो इमाम नहीं पढ़ाएंगे निकाह
मुजफ्फरनगर के उमरपुर गांव के मस्जिदों के इमामों ने कहा है कि शादी में बैंड-बाजा डीजे और आतिशबाजी हुई तो निकाह नहीं पढ़ाएंगे. गुरुवार को उमरपुर की जियाउर्रहमान जामा मस्जिद में हुई बैठक के दौरान गांव की सभी मस्जिदों के इमामों ने सर्वसम्मति से इस बाबत फैसला लिया.
पढ़िए...देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - up news
बांग्लादेश पहुंचे पीएम मोदी, शहीदों को दी श्रद्धांजलि...यूपी पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, जिलेवार देखें कब कहां होगा मतदान...सीएम का निर्देश, फिर से खोले जाएं कोविड अस्पताल...सुलतानपुर में 4 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार...पढ़ें अब तक की अन्य बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें .