- दो सगी बहनों का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव
पीलीभीत जिले के बीसलपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में दो सगी बहनों के शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश घटना स्थल पर पहुंचे हैं. घटना पीलीभीत के बीसलपुर थाना क्षेत्र के जसौली गांव के पास सोनी ब्रिक फील्ड की है, जहां दो सगी बहनों का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है देर शाम से दोनों बहनें घर से गायब थीं. परिजनों की सूचना पर पुलिस दोनों बहनों की तलाश कर रही थी. - अयोध्या: रोडवेज बस को ट्रेलर ने मारी टक्कर, हादसे में 6 की मौत 2 घायल
यूपी के अयोध्या में फ्लाईओवर पर रुकी बस में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी. घटना मंगलवार की सुबह करीब 5:00 बजे की बताई जा रही है. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई वहीं दो अन्य लोग घायल हैं. हादसे में मारे गए सभी यात्री देवरिया और बस्ती के रहने वाले हैं. - मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा, 13 की मौत
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा होने की सूचना है. हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ले रही है. - महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने की रची गई साजिश: राकांपा
राकांपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के मंत्री नवाब मलिक ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने की 'साजिश' रची गई है. उन्होंने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा लिखे गए उस पत्र के समय पर भी सवाल उठाए जिसमें पुलिस अधिकारी ने राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. - कोरोना के मद्देनजर उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन्स जारी
देश-प्रदेश में फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं.कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए फिर से गाइडलाइन्स जारी की गई है. लेकिन ये गाइडलाइन्स राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश ने जारी की है. दरअसल, यूपी में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 के तहत राज्य निर्वाचन आयोग ने ये गाइडलाइन्स जारी किया है. - राज्य पुलिस महकमे में 10 हजार पदों पर भर्ती, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने का ख्वाब देख रहे युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर आ गया है. उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर सरकारी भर्ती निकली है. यह भर्ती राज्य पुलिस महकमे में निकली है. राज्य पुलिस विभाग में करीब 10 हजार पदों पर भर्ती निकली है. उपरोक्त पदों के लिए भर्ती आवेदन प्रारंभ होने की तिथि 01 अप्रैल, 2021 है. जबकि, आवदेन प्रक्रिया 30 अप्रैल, 2021 को रात्रि 12 बजे समाप्त होगी. - अब प्राथमिक स्कूलों में मनेगा बच्चों का हैप्पी बर्थडे
बच्चों के अंदर समानता के भाव को लाने के लिए अब प्राथमिक पाठशाला में भी बच्चों का जन्मदिन मनाया जाएगा. हर माह के अंतिम शनिवार को एक कार्यक्रम किया जाएगा. जिसमें शिक्षक और बच्चे अपनी प्रस्तुति देंगे. इससे बच्चों का उत्साहवर्धन भी होगा और शिक्षा में भी उनकी रुचि बढ़ेगी. - सम्मानजनक बचाने लिए उतरेगी भारतीय महिला टीम
अटल इकाना स्टेडियम में खेली जा रही टी-20 सीरीज के पहले दो मैच हार चुकी मेजबान के लिए जीत इसलिए भी जरुरी है कि अपने घर में ही क्लीन स्वीप से बच सके. दूसरी ओर मेहमान क्रिकेटर इस बात के लिए तैयार है कि टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप कर दौरे का अंत करे. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने वनडे सीरीज 4-1 से अपने नाम की थी. - बरसाना में आज खेली जाएगी लठमार होली
बरसाना की विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली आज यानी मंगलवार शाम 4 बजे खेली जाएगी. नंद गांव के हुरियारे और बरसाना की हुरियारिन यहां की रंगीली गलियों मे प्रेम भाव से लट्ठमार होली खेलेंगी, जिसको लेकर क्विंटलों की तादात में टेशू के फूलो से रंग बनाये गए हैं. लट्ठमार होली देखने के लिए दूर दराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं. जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम बरसाना क्षेत्र में किए हैं. निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे भी लगाई गए हैं. - बीएचयू में फिर से चलेंगी ऑनलाइन क्लासेज, अगली सूचना तक ऑफलाइन बंद
काशी हिंदू विश्वविद्यालय फिर से बंद हो गया है. इसके साथ ही ऑफलाइन क्लासेज भी बंद कर दी गई हैं. कोरोना के बढ़ते कहर के कारण वीसी की अध्यक्षता वाली हाईपावर कमेटी ने यह फैसला लिया है. अगली सूचना तक के लिए ऑफ लाइन क्लासेस को बंद कर दिया गया है. इस वर्ष 22 फरवरी से अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए बीएचयू का कैम्पस खोला गया था. इसके साथ ही ऑफलाइन क्लासेस भी शुरू कर दी गई थीं.
पढ़िए...देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - राम मंदिर निर्माण
पीलीभीत में संदिग्ध परिस्थितियों में दो सगी बहनों के मिले शव...मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा, 13 की मौत...अब प्राथमिक स्कूलों में मनेगा बच्चों का हैप्पी बर्थडे...पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें .