- बाइक सवार हमलावरों ने युवक की गोली मारकर की हत्या
मेरठ केसरधना थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात बेखौफ बदमाशों ने बॉडी बिल्डर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. बाइक सवार हत्यारों ने युवक के सिर पर तमंचा सटाकर गोली मार दी. इससे मौके पर ही दीपक नाम के युवक ने दम तोड़ दिया. वारदात को अंजाम देकर हत्यारे फरार हो गए. - वाराणसी : युवक की देर रात गोली मारकर हत्या, मौके पर पहुंचे एसएसपी
वाराणसी जिले के भेलूपुर थाना अंतर्गत सरायनंदन क्षेत्र में देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक व्यक्ति को गोली मार दी गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने घायल व्यक्ति को बीएचयू ट्रामा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक का नाम राजेश कुमार (30) है. वह बिजली विभाग में अस्थाई रूप से कार्य करता था. - किसान आंदोलन का आज 46वां दिन, कड़ाके की ठंड के बावजूद हौसले बुलंद
तीन कृषि कानूनों के खिलाफ 46 दिनों से जारी आंदोलन को समाप्त करने के लिए सरकार और किसानों के प्रतिनिधियों के बीच आठवें दौर की वार्ता शुक्रवार को हुई लेकिन नतीजा सिफर रहा. सरकार ने कानूनों को निरस्त करने की मांग खारिज कर दी तो किसानों ने कहा कि उनकी लड़ाई आखिरी सांस तक जारी रहेगी और घर वापसी तभी होगी जब इन कानूनों को वापस लिया जाएगा. - उत्तर भारत में ठंड का कहर, कश्मीर में फिर हुई बर्फबारी
उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है, जबकि कश्मीर के कई हिस्सों में फिर से बर्फबारी हुई, जिसके चलते केंद्र शासित प्रदेश में उड़ानों का आवागमन प्रभावित हुआ. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा. वहीं, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और कश्मीर में कई स्थानों पर भारी वर्षा हुई. - 24 घंटे में कोविड-19 के 18,222 नए मामले, 201 लोगों की मौत
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल(9 जनवरी) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 1810,96,622 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 8,43,307 सैंपल कल टेस्ट किए गए. सूचना और जनसंपर्क विभाग मिजोरम सरकार के अनुसार मिजोरम में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 17 नए मामले सामने आए. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 4,292 है जिसमें 98 सक्रिय मामले, 4,186 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 8 मौतें शामिल हैं. - ड्यूटी छोड़ अखिलेश यादव के साथ फोटो खिंचवा रहे अधिकारी, वीडियो वायरल
चित्रकूट जिले के अधिकारियों का समाजवादी पार्टी से प्रेम अभी बरकरार है. दो दिवसीय दौरे पर चित्रकूट पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ अधिकारियों में फोटो खिंचवाने की होड़ सी लग गई. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं भाजपा से मानिकपुर विधायक आनंद शुक्ला ने इन अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए इस पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करने की बात कही है. - भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले सैनिक पर बोला चीन, फौरन हो रिहाई
लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पार करके भारत की सीमा में घुसे चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के एक सैनिक को गिरफ्तार किया गया. अब चीन ने अपने सैनिक की तुरंत रिहाई की मांग की है. बता दें कि भारतीय सेना ने एक बयान में कहा था कि आठ जनवरी 2021 की सुबह एक चीनी सैनिक को लद्दाख स्थित एलएसी की भारतीय सीमा में पैंगोंग त्सो झील के दक्षिण में गिरफ्तार किया गया. - अब गायत्री शक्ति पीठों पर ही मिल सकेगा कुंभ स्नान का पुण्य
कोरोना काल में श्रद्धालुओं को राजधानी में ही कुंभ स्नान का पुण्य प्रदान कराने के उद्देश्य से गायत्री परिवार ने यहीं हरिद्वार के गंगा जल की व्यवस्था करा दी है. गायत्री परिवार ने राजधानी के अपने 9 गायत्री शक्ति पीठों पर हरिद्वार के गंगा जल और देव स्थापना करवाई है. गायत्री परिवार ने इस वर्ष अपनी स्थापना के 50 साल पूरे कर लिये हैं. - जानिए क्यों मनाया जाता है विश्व हिन्दी दिवस
यूं तो हर तारीख का कोई न कोई इतिहास होता है, लेकिन 10 जनवरी का इतिहास कई मायनों में, विशेषतौर पर हिन्दी प्रेमी लोगों के लिए यह तारीख काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस दिन विश्व हिन्दी दिवस होता है.पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए 2006 में प्रति वर्ष 10 जनवरी को हिन्दी दिवस मनाने की घोषणा की थी. विश्व में हिन्दी का विकास करने और एक अंतरराष्ट्रीय भाषा के तौर पर इसे प्रचारित-प्रसारित करने के उद्देश्य से विश्व हिन्दी सम्मेलनों की शुरुआत की गई और प्रथम विश्व हिन्दी सम्मेलन 10 जनवरी 1975 को नागपुर में आयोजित हुआ था. इसी लिए इस दिन को विश्व हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है. - यूपी में 16 जनवरी से लगेगा कोरोना का टीका
उत्तर प्रदेश में 16 जनवरी से कोविड वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा. प्रदेश के 1500 वैक्सीनेशन सेंटर पर 8 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोविड वैक्सीनेशन की पहली डोज दी जाएगी. स्वास्थ्य महानिदेशक देवेंद्र सिंह नेगी ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि 16 जनवरी से उत्तर प्रदेश में कोविड-19 वैक्सीनेशन का काम शुरू किया जाएगा, जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं. प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा. दूसरे चरण में फ्रंटलाइनर, तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को टीका लगाया जाएगा. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रतिदिन हर केंद्र पर 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा.
पढ़िए, देश और प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - farmer protest
मेरठ में बाइक सवार हमलावरों ने युवक की गोली मारकर की हत्या... किसान आंदोलन का आज 46वां दिन...उत्तर भारत में ठंड का कहर... यूपी में 16 जनवरी से लगेगा कोरोना का टीका... पढ़ें अब तक की अन्य बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें.