- अलीगढ़ जहरीली शराब कांड: अब तक 35 की मौत....
अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 15 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कालेज और जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. - पाकिस्तान समेत इन देशों से आए गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को मिलेगी नागरिकता, सरकार ने मंगाए आवेदन
केंद्र ने अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से आए ओर गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़, हरियाणा और पंजाब के 13 जिलों में रह रहे हिंदू, सिख, जैन और बौद्धों जैसे गैर मुस्लिमों से भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन मंगाए. - कोरोना अपडेटः 24 घंटे में 1.73 लाख नए मामले, 3,617 मौत
भारत में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है. जानकारों का कहना है कि अधिकांश राज्यों में लॉकडाउन/ कर्फ्यू के कारण कोरोना के मामलों में कमी है. चिंता की बात यह है कि एक तरफ जहां नए केस कम हो रहें तो वहीं संक्रमण से होने वाली मौतें दिन प्रतिदिन बढ़ रही हैं. - शनिवार सुबह मिले कोरोना के 418 मामले, 2 की मौत
उत्तर प्रदेश में शनिवार सुबह कोरोना के 418 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 2 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. शुक्रवार को 2,402 में वायरस की पुष्टि हुई थी. - मस्जिद के इमाम को लेकर हुए खूनी संघर्ष में 9 घायल, हिरासत में 6 लोग
सहारनपुर जिले में मस्जिद के इमाम को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ. जिसमें दोनों पक्षों के 9 लोग घायल हो गए. जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती करवाया. इस दौरान पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में भी लिया है. - बच्चों के टीकाकरण की याचिका पर उच्च न्यायालय ने केंद्र, दिल्ली सरकार से जवाब मांगा
दिल्ली उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दाखिल कर 12 से 17 साल के बच्चों का तुरंत टीकाकरण करने के लिए निर्देश जारी करने का अनुरोध किया गया. याचिका में कहा गया है कि तीसरी लहर में बच्चों के ज्यादा प्रभावित होने की आशंका है. - विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस 2021
पाचन तंत्र में समस्या दुनिया के हर कोने में आम है, लेकिन आमतौर पर लोग इन समस्याओं की तरफ ज्यादा ध्यान नही देते हैं, जिसका नतीजा कई बार उन्हे गंभीर रोगों के रूप में भुगतना पड़ता है। इसलिए वैश्विक स्तर पर लोगों को पाचन तंत्र के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 29 मई को विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है. - तरबूज तोड़ने पर मासूम को तालिबानी सजा, शरीर पर चोर लिख किया ऐसा...
कन्नौज में खेत से बिना बताए तरबूज तोड़ना दो किशोरों को काफी महंगा पड़ गया. खेत मालिक ने दोनों नाबालिगों को तालिबानी सजा देते हुए सिर पर तरबूज रखकर और मुंह पर कालिख पोतकर पूरे गांव घुमाया. - एक FIR के लिए दर-दर भटक रहे बीजेपी विधायक, जानिए पूरा मामला
हरदोईजिले के संडीला विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक राजकुमार अग्रवाल लखनऊ के एक निजी अस्पताल के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए एक महीने से थाने और अफसरों के कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से लेकर स्वास्थ्य मंत्री तक से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. - अलीगढ़ की घटना से जागी महिलाएं, शराब कारोबार से करेंगी तौबा
अलीगढ़ जहरीली शराब कांड(Aligarh Poisonous Liquor Scandal) में 35 लोगों की मौत से सुलतानपुर में अवैध शराब बनाने वाली महिलाएं जागी हैं. उन्होंने पुलिस अधिकारी के समक्ष शराब नहीं बनाने का संकल्प लिया है. उन्हें शपथ दिलाई गई है कि अब वो दोबारा अवैध शराब का कारोबार न करें.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें... - कोरोना अपडेट
अलीगढ़ में जहरीली शराब से अब तक 35 लोगों की मौत...पाकिस्तान समेत इन देशों से आए गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को मिलेगी नागरिकता...देश भर में 24 घंटे में 1.73 लाख नए मामले, 3,617 मौत...पढ़ें अब तक की बढ़ी खबरें....
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें