- किशोरी की हत्या करने के बाद युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान
बांदा जिले में शनिवार की देर शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक द्वारा एक किशोरी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर जांच करने पहुंची पुलिस को पता चला की आरोपी युवक ने भी ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. - लव जिहाद पर भाजपा-कांग्रेस में छिड़ी जंग, अन्य दल 'खामोश'
लव जिहाद पर भाजपा आक्रामक है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और असम की भाजपा सरकारों ने कानून बनाने के लिए पहल भी शुरू कर दी है. कांग्रेस इस पर सवाल खड़े कर रही है. आइए जानते हैं क्या है लव जिहाद और कैसा होगा इसके खिलाफ कानून. - प्रयागराज में 'जहरीले जाम' से अब तक 6 की मौत, 16 की हालत नाजुक
लखनऊ और फिरोजाबाद में जहरीली शराब पीने से हुई लोगों की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि, प्रयागराज जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के अमिलिया ग्राम सभा में जहरीली शराब के पीने से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि, 16 गम्भीर हालत में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. नकली शराब के कारोबारियों पर एनएसए और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की बात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने कही है. - नशे में धुत युवकों ने ढाबा कर्मचारियों से मारपीट कर चलाई गोली
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में नशे में धुत युवकों ने ढाबे पर कर्मचारियों से मारपीट कर गोलियां चलाईं. पुलिस ने ढाबा संचालक की शिकायत पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों के पास दो तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं. - यूपी में कोरोना के 2326 नए मामले, 26 की मौत
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों की रफ्तार बीते दिन की अपेक्षा कुछ कम हुई है. इसी कड़ी में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों में उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के 2326 मामले सामने आए हैं. वहीं 26 लोगों की मौत हो गई. - यूपी को मिला देश में बेस्ट इनलैंड स्टेट का प्रथम पुरस्कार
'विश्व मात्स्यिकी दिवस‘ के अवसर पर मत्स्य विभाग, उत्तर प्रदेश को बेस्ट स्टेट कैटिगरी में बेस्ट इनलैंड स्टेट का देश में प्रथम पुरस्कार मिला. कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली में हुआ. इस दौरान शनिवार को उत्तर प्रदेश के मत्स्य विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी को यह पुरस्कार भारत सरकार के मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री सारंगी ने दिया. उत्तर प्रदेश को मत्स्य उत्पादकता एवं उत्पादन में वृद्धि के दृष्टिगत बेस्ट स्टेट कैटिगरी में बेस्ट इनलैण्ड स्टेट की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार के रूप में 10 लाख रूपये, प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुए है. - घंटों फर्श पर तड़पता रहा मरीज, तमाशबीन बने रहे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी
उत्तर प्रदेश के गोंडा स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही आयी है. गोंडा जिला अस्पताल परिसर में घटों मरीज दर्द से तड़पता रहा लेकिन कोई कर्मचारी मदद के लिए आगे नहीं आया. मजबूरी में महिला ने अपने पति को स्ट्रेचर पर लिटाकर किसी तरह इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचाया. - 4 साल की मासूम से छेड़खानी, आरोपी गिरफ्तार
आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के श्याम नगर की रहने वाली एक मासूम बच्ची शुक्रवार दोपहर गायब हो गई. शनिवार शाम को परिजनों को उसके साथ छेड़खानी होने की जानकारी हुई. परिजन बच्ची को लेकर चौकी पहुंचे और मामले की शिकायत की. इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. - मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) आर एन चिब्बर का निधन
मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) आर एन चिब्बर अब हमारे बीच नहीं रहे. 23 सितंबर, 1934 को जन्मे, मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) चिब्बर 2 जून, 1955 को सेना में शामिल हुए थे. उन्होंने 86 वर्ष की उम्र में शनिवार को अंतिम सांस ली. चिब्बर अपने परिवार में पत्नी सुमन, बेटियों और उनके परिवारों को पीछे छोड़ गए हैं. - वाराणसी में आठ महीने बाद लौटी विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती की रौनक
धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में विश्व प्रसिद्ध संध्याकालीन दैनिक गंगा आरती में एक बार फिर से रौनक लौट आई है. 18 मार्च से बंद पारंपरिक दैनिक मां गंगा की आरती सात अर्चक करते थे लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आरती सिर्फ एक पुजारी द्वारा कराई जाती थी. हालांकि शनिवार से फिर गंगा के घाटों पर रौनक लौटती नजर आ रही है. एक बार फिर से गंगा आरती को पूर्व तरीके से कराया गया.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - उत्तर प्रदेश खबर
बांदा में किशोरी की हत्या करने के बाद युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान...लव जिहाद पर भाजपा-कांग्रेस में छिड़ी जंग...प्रयागराज में 'जहरीले जाम' से अब तक 6 की मौत, 16 की हालत नाजुक...पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें.